New Navy Chief: कौन हैं वाइस एडमिरल आर हरि कुमार, जो 30 नवंबर को संभालेंगे नौसेना की कमान
New Navy Chief: सरकार ने पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया है.
नई दिल्लीः New Navy Chief: वाइस एडमिरल आर हरि कुमार (Vice Admiral R Hari Kumar) अगले नौसेना प्रमुख होंगे. वह आगामी 30 नवंबर को इस बल की कमान संभालेंगे. रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की कि नौसेना के वर्तमान प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद आर हरि कुमार को जिम्मेदारी दी जाएगी.
मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘सरकार ने पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया है. यह आदेश 30 नवंबर को दोपहर बाद से प्रभाव में आएगा.’’
वरिष्ठ नौसेन्य अधिकारी हैं कुमार
अधिकारियों ने बताया कि एडमिरल सिंह के बाद वरिष्ठतम अधिकारी वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला हैं, जो दक्षिणी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हैं, लेकिन वह भी 30 नवंबर को ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि वाइस एडमिरल चावला के बाद वरिष्ठतम नौसैन्य अधिकारी वाइस एडमिरल कुमार ही हैं.
39 साल दे चुके हैं सेवा
वाइस एडमिरल कुमार अभी पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हैं. उनका जन्म 12 अप्रैल 1962 को हुआ था. वह भारतीय नौसेना की एक्जीक्यूटिव शाखा में एक जनवरी 1983 को शामिल हुए थे. नौसेना में करीब 39 वर्ष के लंबे और उल्लेखनीय कार्यकाल में वाइस एडमिरल कुमार ने कई जिम्मेदारियां संभालीं. उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जा चुका है.
आईएनएस विराट की संभाल चुके हैं कमान
जानकारी के मुताबिक, वाइस एडमिरल कुमार ने विभिन्न कमांड, स्टाफ और इंस्ट्रक्शनल अपॉइंटमेंट्स में अपनी सेवाएं दी हैं. वह नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट (INS Viraat) की कमान भी संभाल चुके हैं. उनके सी कमांड में आईएनएस निशंक, मिसाइल कार्वेट, आईएनएस कोरा और गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस रणवीर शामिल हैं. उन्होंने फरवरी 2021 में मुंबई स्थित वेस्टर्न नेवल कमांड (WNC) की बागडोर संभाली थी. इसे नौसेना की दाहिनी-भुजा कहा जाता है.
यह भी पढ़िएः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जल्द होगा जबरदस्त इजाफा! सरकार बढ़ाने वाली है एक और भत्ता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.