Ravindra Chavan: कौन हैं रवींद्र दत्तात्रेय चव्हाण, जो बन सकते हैं महाराष्ट्र BJP के नए अध्यक्ष
Chavan Ravindra Dattatray: भाजपा महाराष्ट्र में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर सकती है. माना जा रहा है कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. इसलिए अब पार्टी नए चेहरे को कमान सौंप सकती है.
नई दिल्ली: Chavan Ravindra Dattatray: महाराष्ट्र में आज शाम मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. जो विधायक मंत्री बन सकते हैं, उन्हें फोन भी जाना शुरू हो गए हैं. भाजपा के कोटे स्व 20 मंत्री बन सकते हैं. भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. अब सवाल ये उठता है कि महाराष्ट्र भाजपा का नया अध्यक्ष कौन बन सकता है.
भाजपा की ये नीति
दरअसल, भाजपा की ये नीति है कि एक व्यक्ति सरकार या संगठन में से किसी एक को पद संभाल सकता है. अब यदि बावनकुले मंत्री बन जाते हैं, तो उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ेगा. यही कारण है कि अब नए अध्यक्ष को लेकर कयास लगने लगे हैं
ये बन सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा विधायक रवींद्र चव्हाण को महाराष्ट्र भाजपा का नया अध्यक्ष बना सकती है. वे चौथी के बार के विधायक हैं. रवींद्र चव्हाण वर्तमान में डोंबिवली से विधायक हैं. रवींद्र महाराष्ट्र में चिकित्सा शिक्षा, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, सूचना और प्रौद्योगिकी, उपभोक्ता संरक्षण और बंदरगाह राज्य मंत्री रहे हैं. वे एकनाथ शिंदे सरकार में भी कैबिनेट मंत्री थे.
फडणवीस के करीबी हैं रवींद्र
रवींद्र चव्हाण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी हैं. उन्होंने डोंबिवली से 77106 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है. रवींद्र को 123815 वोट मिले. उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे शिवसेना UBT के प्रत्याशी दीपेश पुंडलिक म्हात्रे को मात्र 46709 वोट मिले थे साल 2019 में रवींद्र ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रत्याशी मंदार श्रीकांत हल्बे चुनाव हराया था.
ये बन सकते हैं भाजपा के कोटे से मंत्री
भाजपा के उन विधायकों को फोन जाने शुरू हो गए हैं, जो मंत्रिमंडल का हिस्सा बन सकते हैं. मेघना बोर्डिकर,नितेश राणे, शिवेंद्रराजे भोसले, चंद्रकांत पाटील, पंकज भोयर, मंगलप्रभात लोढा, गिरीश महाजन, जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे, राधाकृष्ण विखे पाटील, गणेश नाइक, माधुरी सतीश मिसाल, अशोक रामाजी वूइके, संजय सावकारे और अतुल सेव को फोन जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- नौकरी न करनी पड़े इसलिए खुद ही काट डाली अपनी उंगलियां, सूरत के व्यक्ति का गजब कारनामा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.