गाजीपुर: Ground Report- पूर्वांचल की सियासत में एक समय जिन अंसारी ब्रदर्स की तूती बोलती थी, उसमें से एक अफजाल अंसारी को लेकर ऐसी जानकारी सामने आई कि बसपा और मायावती के लिए बड़ी चिंता बन सकती है. अब सवाल उठ रहा है कि मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी क्या सपा में शामिल होंगे?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफजाल को अखिलेश पसंद है?


मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिगबतुल्लाह अंसारी ने ज़ी हिन्दुस्तान से खास बातचीत में ऐसा इशारा किया जो उत्तर प्रदेश की सियासत और मायावती के बसपा खेमे में खलबली मचा सकती है. उन्होंने ये इशारा किया कि उनके भाई अफजाल अंसारी अखिलेश की साइकिल पर सवार हो सकते हैं.


दरअसल, गाज़ीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित अंसारी ब्रदर्स के घर अचानक हमारी टीम ने दस्तक दी. बड़े से फाटक के पास हम पहुंचे और देखा कि सिगबतुल्लाह अंसारी अपने घर में बैठे थे, फाटक पूरा खुला था और ढेर सारी गाड़ियां खड़ी थीं. हम कैमरे के साथ घर के अंदर पहुंचे और सिगबतुल्लाह अंसारी से तीखी बातचीत का सिलसिला शुरू किया.


सपा-बसपा में क्यों बंटी है भाईयों की राजनीति?


बातचीत के दौरान हमने सिगबतुल्लाह अंसारी से ये सवाल पूछ लिया कि आपने हाल ही में समाजवादी पार्टी का दामन थामा है, जबकि आपके भाई अफजाल अंसारी बहुजन समाज पार्टी से सांसद हैं आखिर ऐसा क्यों है कि दो भाई अलग-अलग पार्टियों के नेता हैं?

ये भी पढ़ें- Ground Report: क्या है डोमरी गांव का हाल? जिसे पीएम मोदी ने 2018 में लिया था गोद


सिगबतुल्लाह ने इस सवाल को हल्के में लेते हुए ये कहा कि 'वो (अफजाल अंसारी) गठबंधन के सांसद हैं.' हमने झट से सवाल पूछ लिया कि गठबंधन तो टूट चुका है. इस पर उन्होंने बोला कि वो टूट गया लेकिन जीते तो गठबंधन से ही.


क्या साइकिल पर सवार होंगे मुख्तार के दूसरे भाई


मुख्तार अंसारी और सिगबतुल्लाह अंसारी के भाई गाज़ीपुर से सांसद अफजाल अंसारी क्या आने वाले वक्त में समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं? इस सवाल के जवाब में उनके भाई सिगबतुल्लाह ने जो इशारा किया उससे पूरी बसपा के कान खड़े हो जाएंगे.


ज़ी हिन्दुस्तान से सिगबतुल्लाह ने बताया कि आने वाले वक्त में पता चल जाएगा. उन्होंने अफाजल के सपा में आने को लेकर कोई खंडन नहीं किया और साफ-साफ कहा कि वक्त बताएगा. ऐसे में हमने उनसे अफजाल की संसद सदस्यता पर भी सवाल पूछ लिया.


हमने सिगबतुल्लाह से पूछा कि यदि वो सपा का दामन थाम लेते हैं तो उनकी सदस्यता जा सकती है. इस पर भी इशारों-इशारों में उन्होंने कहा कि वक्त बताएगा आप थोड़ा इंतजार करें. अब सवाल ये है कि वक्त और इंतजार के बाद क्या सिगबतुल्लाह के बाद अफजाल अंसारी में अखिलेश के सपा खेमे में शामिल हो जाएंगे?


गाज़ीपुर में किसका कितना होगा भौकाल?


आगामी चुनाव में किसका कितना भौकाल होने वाला है इसी की जमीनी हकीकत जानने के लिए हम मोहम्मदाबाद तहसील से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित अंसारी ब्रदर्स के घर पर रिपोर्टिंग करते हुए जा रहे थे.


रास्ते में हमें कुछ लोग मिले, हमने उनसे पूछा कि क्या अभी भी इस इलाके में मुख्तार अंसारी का भौकाल बचा है तो वहां दोनों तरह के जवाब मिले. किसी ने कहा कि मुख्तार का न तो भौकाल था और न है. तो किसी ने कहा कि एक समय में उनका भौकाल था और अभी भी है.

ये भी पढ़ें- बनारस में करोड़ों की पार्किंग का इस्तेमाल करने से लोगों को तौबा, कहा- बाहर ही खड़ी करेंगे गाड़ी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.