नई दिल्लीः महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद से राज्य की सियासत में भूचाल आ गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मलिक की गिरफ्तारी की है. नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन का आरोप है.
अनिल देशमुख पर लगे थे गंभीर आरोप
इससे पहले अप्रैल 2021 में महाराष्ट्र सरकार में गृह मंत्री रहते हुए अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा था. यह आरोप पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने लगाया था. इसके बाद से अनिल देशमुख पर विपक्ष हमलावर हो गया था.
मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच की मंजूरी दी तो अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
बीजेपी ने की मलिक के इस्तीफे की मांग
अब महाराष्ट्र सरकार के एक और मंत्री पर संकट के बादल छाए हैं. नवाब मलिक पर गंभीर आरोप लगे हैं. अब उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है. बीजेपी ने नवाब मलिक प्रकरण पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और उनके इस्तीफे की मांग की है.
सीएम उद्धव से मिलेंगे शरद पवार
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि नवाब मलिक की गिरफ्तारी हो चुकी है. उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. हम मांग करते हैं कि वे तुरंत अपना पद छोड़ें. वहीं, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे शाम को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करने जा रहे हैं.
पहले भी इस्तीफा दे चुके हैं मलिक
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या नवाब मलिक मंत्री पद से इस्तीफा देंगे. आपको बता दें कि इससे पहले भी नवाब मलिक एक बार मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं. साल 2005-06 के दौरान सीएम विलासराव देशमुख की सरकार में मंत्री रहते हुए नवाब मलिक ने इस्तीफा दिया था.
उन पर माहिम की जरीवाला चाल पुनर्विकास परियोजना में कदाचार के आरोप लगे थे. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी इस मामले को उठाया. फिर एक जांच शुरू की गई और नवाब मलिक को इस्तीफा देना पड़ा था.
यह भी पढ़िएः कबाड़ी वाले से सलाखों के पीछे तक का सफर, जानिए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के बारे में
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.