नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने रैपर और मशहूर सिंगर हनी सिंह (Honey Singh) मुश्किलों में फंसे दिखाई दे रहे हैं. वह अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. इस बार उनकी पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने उनपर घरेलू हिंसा का केस किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में पहुंचे हनी सिंह


मानसिक शोषण और आर्थिक शोषण के कई गंभीर आरोप में आज रैपर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) में पेश हुए. इस मामले में आज हनी पूरी तैयारी के साथ कोर्ट पहुंचे थे. सुनवाई के दौरान हनी सिंह ने अपनी आय से संबंधित कागजात सील बंद लिफाफे में कोर्ट को सौप दिए हैं. 


कोर्ट ने शालिनी से भी मांगा इनकम सर्टिफिकेट


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हनी सिंह की पत्नी ने उनसे 20 करोड़ का मुआवजा मांग है. उन्होंने अंतरिम मुआवजा के तौर पर 10 करोड़ रुपए की मांग की है. अब कोर्ट मामले की सुनवाई 28 सितंबर को करेगा. इसके अलावा कोर्ट ने हनी सिंह की पत्नी को भी 10 दिनों के अंदर इनकम सर्टिफिकेट जमा करने के लिए कहा है. कोर्ट ने कहा कि हमे उम्मीद है कि दोनों पक्षों के बीच कोई विवाद ना हो.


ये भी पढ़ें- शायर Munawwar Rana को जेल जाना ही होगा! HC ने गिरफ्तारी पर नहीं लगाई रोक


पिछली सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुए थे रैपर


कोर्ट ने आदेश दिया है कि हनी सिंह की पत्नी शालनी तलवार अपनी सुविधा के मुताबिक अपना सामान लेकर जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी. आपको बता दें, पिछली सुनवाई के दौरान सिंह कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. हनी ने कोर्ट में याचिका दायर कर उनकी पत्नी द्वारा उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में दायर याचिका पर बंद कमरे में सुनवाई करने का आग्रह किया. 


ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा में मिली लालकिले से जुड़ी सुरंग, जल्दी ही देख सकेंगे लोग


कोर्ट ने कहा था कि लगता है रैपर इस केस को बहुत ही हलके में ले रहे हैं. हनी सिंह की पर उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने ‘द प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट’ के तहत केस दर्ज किया है. रैपर की पत्नी का कहना है कि उनके साथ किसी जानवर की तरह व्यवहार किया गया है. जिस वजह से उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.