जयपुर: कोरोना काल में नये मरीजों के सामने आने की रफ्तार बढ़ गयी है. राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस महामारी के दौरान एक शादी में शामिल हुए कई लोगों की जान खतरे में पड़ गयी है. शादी में दूल्हे को ही कोरोना संक्रमित पाया गया और उसके संपर्क में आये कुल 16 लोग भी पॉजिटिव आये हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशासन ने की कार्रवाई


प्रशासन ने महामारी कानून के तहत शादी करने वाले परिवार पर कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने न केवल परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है बल्कि छह लाख रुपए से अधिक का जुर्माना भी तीन दिन में भरने को कहा है.


ये भी पढ़ें-  बिहार चुनाव से पहले लालू यादव को झटका, इस बड़े नेता ने छोड़ा साथ


भीलवाड़ा में शुरुआत में कहर बरपा चुका है कोरोना


आपको बता दें कि भीलवाड़ा के भदादा मोहल्ले में घीसूलाल राठी के बेटे रिजुल की शादी 13 जून को हुई थी. परिवार वालों ने प्रशासन से मंजूरी ली तो उन्हें अधिक से अधिक 50 लोगों को बुलाने की शर्त पर अनुमति दी गई, लेकिन शादी में निर्धारित संख्या से अधिक लोग शामिल हुए. कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 'भीलवाड़ा मॉडल' की चर्चा देश भर में हुई थी. जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए परिवार के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून की धारा-51 व आम लोगों का जीवन खतरे में डालने के लिए  कार्रवाई की है.