जयपुर: पूरा देश इस समय भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत का उत्सव मना रहा है. कल पीएम मोदी ने राम मंदिर का भूमिपूजन कर दिया. उन्होंने अपने संबोधन में भगवान राम की मर्यादा, उनके महान आदर्श और उनके द्वारा प्रतिपादित मूल्यों पर प्रकाश डाला. इसी दिन राजस्थान में अनोखी घटना हुई. लगभग 250 मुसलमानों ने सहर्ष अपनी इच्छा से इस्लाम का त्याग कर दिया और महान सनातन हिन्दू धर्म अपना लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाड़मेर में 50 मुस्लिम परिवारों के 250 लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म


बता दें कि बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले के पायला कल्ला पंचायत समिति के मोतीसरा गांव में रहने वाले 50 मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म ग्रहण किया है. हिन्‍दू धर्म अपनाने वाले परिवार के बुजुर्गों का कहना है कि उनके पूर्वज हिन्‍दू थे. इतिहास का ज्ञान का होने के बाद उन्होंने बिना किसी के दबाव के स्वेच्छा से हिन्‍दू धर्म ग्रहण किया है.


क्लिक करें- अहमदाबाद: अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान


डरा धमकाकर पूर्वजों को बनाया था मुसलमान


हिन्दू धर्म अपनाने वाले लोगों का कहना है कि उनके पूर्वजों को डरा धमकाकर हिन्दू से मुसलमान बनाया गया था. सुभनराम ने बताया कि मुगल काल में मुस्लिमों ने हमारे पूर्वजों को डरा धमकाकर मुस्लिम बनाया था, लेकिन हम हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते थे. लिहाजा, मुस्लिम हमसे दूरी रखते हैं.


क्लिक करें- जम्मू कश्मीर: कुलगाम में आतंकवादियों ने की सरपंच की हत्या


उन्होंने बताया कि इतिहास की जानकारी होने के बाद हमने इस चीज के ऊपर गौर किया कि हम हिंदू हैं और हमें वापस हिंदू धर्म में जाना चाहिए.  


गांव के लोग कहते है कि जिन लोगों ने हिन्दू धर्म स्वीकार किया है उन्होंने कभी भी इस्लाम के अनुसार कोई कार्यक्रम या इस्लाम का रीति रिवाज नहीं माना. हरजीराम के मुताबिक कंचन ढाढ़ी जाति से ताल्लुक रखने वाला यह पूरा परिवार पिछले कई बरसों से हिंदू रीति रिवाजों का पालन कर रहा था. ये हर वर्ष अपने घरों में हिंदू त्‍योहारों को ही मनाते हैं. इन्हीं के परिवार से विंजाराम ने बताया कि उन्होंने कभी भी कोई धार्मिक कार्य मुस्लिम रीति रिवाज से नहीं किया है.