Bhojpuri Holi Song आते ही Hit हो गया, यदुआन बबुआन के लड़े द होली में
होली का महीना अभी आया भी नहीं कि भोजपुरी के एक गीत ने आते ही धमाल मचा दिया है. यू ट्यूब पर भोजपुरी सॉन्ग `यदुआन बबुआन के लड़े द होली में..` को बहुत पसंद किया जा रहा है.
नई दिल्ली: भोजपुरी सिंगर गोलू गोल्ड और शिल्पी राज का नया सॉन्ग आ चुका है, ये गीत होली पर आधारित है. यदुआन बबुआन सॉन्ग के रिलीज होते ही YouTube पर छा गया है. इस गाने के डायरेक्टर नवीन सिंह (Navin Singh) हैं, जिसे प्रभु बिष्णुपुरी ने लिखा है.
इस Song में म्यूजिक का तड़का आर्य शर्मा ने दिया है. ये प्रस्तुति SRK MUSIC की है. गाने के बोल हैं 'यदुआन बबुआन के लड़े द होली में..'
इस होली सॉन्ग ने यू-ट्यूब पर आते के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया. YouTube पर इसके व्यूज (Views) बढ़ते ही जा रहे हैं. इस गाने में एक लड़की को शरारती टाइप का लड़का छेड़ रहा है.
होली पर आधारित इस गीत की शुरुआत ही रंगों के साथ होती है. लड़की और एक लड़का एक-दूसरे पर रंगों की बौछार कर रहे होते हैं. अलगे ही पल गाने में म्यूजिक का जोरदार तड़का दिया जाता है.
होली में चलते-चलते मिल गए
मुख्य महिला और पुरुष कलाकार चश्मा लगाकर आगे बढ़ रहे थे कि दोनों ने एक दूसरे को देखा और चश्मा उतार कर लड़की थोड़ा शर्माती है. इतने में ही गाना शुरू हो जाता है, इस बोल के साथ कि 'होली है..'
अगले ही पल महिला किरदार में लड़की डांस के जोन में चली जाती है और गाने का बोल आता है. पांडेय जी, यादव जी और सिंह जी का जिक्र किया गया है. इस गाने में लड़की बता रही कि उसकी खूबसूरती पर कितने लोग मरते हैं.
इसमें कहा जा रहा है कि यादव जी और सिंह जी उस लड़की के लिए लफड़ा कर रहे हैं. इतने में ही गाने का मुख्य बोल आता है कि फिर यदुआन बबुआन के लड़े द होली में..
भोजपुरी होली गीत को यू-ट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक इसे साढ़े 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया था. 17 हजार से ज्यादा लोगों ने Like किया और करीब 800 लोगों ने इसपर कमेंट किया है.
इसे भी पढ़ें- Bigg Boss 14: राहुल वैद्य के साथ Valentine Day मनाने पहुंची दिशा परमार
नीचे देखिए पूरा गाना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.