धोनी संवारेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य

भारतीय टीम के सफलतम कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने निर्णय लिया है कि अब अपना भावी जीवन भी वे देश के क्रिकेट की सेवा में ही समर्पित करेंगे.उनकी यह विशेष सेवा बहुत जल्दी हकीकत की जमीन पर उतरने जा रही है...  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 26, 2020, 02:52 PM IST
    • ऑनलाइन क्रिकेट सिखायेंगे धोनी
    • शुरू करेंगे ऑनलाइन कोचिंग
    • दो जुलाई को होगा उदघाटन
    • छोटे-बड़े सभी बच्चों को सिखायेंगे
    • दुबई कोचिंग दुबारा शुरू करेंगे धोनी
धोनी संवारेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य

नई दिल्ली.  विश्व भर में कोई भी ऐसा क्रिकेट प्रेमी न होगा जो महेन्द्र सिंह धोनी के नाम से परिचित न होगा. महेन्द्र सिंह धोनी ने देश के क्रिकेट के लिये असाधारण योगदान देते हुए भारत को कई टूर्नामेन्ट्स/सिरीज़ जितायी हैं.  यह महान भारतीय खिलाड़ी अब अपना भविष्य भी देश के क्रिकेट के भविष्य को संवारने में लगाने जा रहा है. 

 

शुरू करेंगे ऑनलाइन कोचिंग

धोनी जिस काम में महारथी हैं, वही काम अब देश के लिये करेंगे. वे क्रिकेट की कोचिंग शुरू कर रहे हैं और खास बात इस कोचिंग की ये है कि वे एक जगह बैठ कर देश भर के भावी क्रिकेट स्टारों को क्रिकेट सिखायेंगे और उनकी क्रिकेट प्रतिभा को संवारेंगे. ज़ाहिर सी बात है, धोनी क्रिकेट की प्रथम आनलाइन कोचिंग शुरू करने जा रहे हैं. धोनी की इस आनलाइन कोचिंग का उदघाटन भी आनलाइन ही होगा और इसकी तिथि निर्धारित  की गई है 2 जुलाई की.

छोटे-बड़े सभी बच्चों को सिखायेंगे

धोनी की इस आनलाइन क्रिकेट कोचिंग में सभी आयु के क्रिकेटर्स को कोचिंग मिलेगी चाहे वे युवा क्रिकेटर हों या बच्चे. छः साल से बड़ी आयु के बच्चे भी क्रिकेट खेलना और क्रिकेट बहुत अच्छी तरह से खेलना सीख सकेंगे.

दुबई कोचिंग दुबारा शुरू करेंगे धोनी

माही दुबई में चल रही अपनी क्रिकेट कोचिंग को दुबारा से शुरू करने की योजना बना रहे हैं, दुबई का कोचिंग सेंटर लीज मामलों के बाद लॉकडाउन और दूसरी औपचारिकताओं की आवश्यकता के कारण फिलहाल बंद पड़ा है. धोनी आज कल रांची में ही हैं 2019 से अब तक उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. धोनी के क्रिकेट से रिटायरमेन्ट को लेकर अटकलें लगातार जारी हैं लेकिन सच ये है कि धोनी अभी क्रिकेट खेलते रहने के मूड में हैं.

ये भी पढ़ें. वक्त आ गया है, अब भारतीय सेना को चाहिए नया रूप (भाग-4)

ट्रेंडिंग न्यूज़