सितंबर में बदल जायेगा फेसबुक का रंग-रूप

फेसबुक का पुराना रूप सितंबर के महीने से बदल जायेगा और फेसबुक प्रेमियों के लिये नये रूप में निखर कर आयेगा उनके सोशल मीडिया का यह मंच..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 23, 2020, 01:38 AM IST
    • फेसबुक आ रहा है नये डिज़ाइन में
    • आ रहा है बेहतर यूज़र इन्टरफेज़
    • पूरी तरह बदल जायेगा फेसबुक
सितंबर में बदल जायेगा फेसबुक का रंग-रूप

नई दिल्ली.  पुराने फेसबुक को अब अलविदा कहने का समय आ गया है क्योंकि सितंबर महीने से नई शक्लोसूरत में दिखाई देगी यह पॉप्युलर सोशल साइट. इस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म ने फैसला किया है कि यूज़र्स के लिये इसका इस्तेमाल और भी आसान तथा सुविधाजनक होना चाहिये और इस प्रयोजन से फेसबुक अपना कलेवर बदलने जा रहा है.

 

आ रहा है नया डिज़ाइन

सितंबर माह में इस सोशल साइट का नया डिज़ाइन बन-संवर कर आ रहा है जो दुनिया भर के फेसबुक के दीवानों के लिये फेसबुक का इस्तेमाल और आसान कर देगा. फेसबुक की रंगत अब पूरी तरह बदलने जा रही है. आज की स्थिति मे फेसबुक के इस्तेमाल करने वालों के लिये इस सोशल साइट की नई और पुरानी दोनो डिज़ाइन्स का विकल्प उपलब्ध है.  

आ रहा है बेहतर यूज़र इन्टरफेज़

फेसबुक के नये स्वरूप में यह वेबसाइट कई बड़े बदलाव पेश करने जा रही है. इसमें ऑप्टीमाइजेशन और स्ट्रीमलाइनिंग की सुविधायें बेहतर यूजर इंटरफेस के साथ दी जा रही हैं. यूजर्स के लिये दोनो फेसबुक डिजाइन पर स्विच करने का विकल्प भी मिला हुआ है साथ में उनको नई साइट में डार्क मोड भी दिया जा रहा है. फेसबुक का नया डिजाइन यूजर्स को बहुत साफ और आसान ऑप्टिमाइज्ड एक्सपीरियंस प्रदान करता है.

पूरी तरह बदल जायेगा फेसबुक

वैसे तो फेसबुक में कुछ न कुछ बदलाव तो चलते ही रहते हैं किन्तु इस बार नये रंग-रूप में फेसबुक पूरी तरह बदलने जा रहा है और इसके लिये एक साल से फेसबुक की तैयारी चल रही थी. अब तक फेसबुक अपनी डेस्कटॉप साइट पर इस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म के नये लुक का परीक्षण कर रहा था जिसके बाद अब सितंबर माह से लोग पुराने अर्थात 'क्लासिक फेसबुक' पर काम नहीं कर पायेंगे और फेसबुक का नया लुक ही डिफॉल्ट बन जायेगा अर्थात यूजर्स को नए और पुराने फेसबुक वेबसाइट पर अदलाबदली का विकल्प नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें. चीन की समुद्री सैन्य-तैनाती पर वियतनाम ने भारत को किया आगाह

ट्रेंडिंग न्यूज़