नई दिल्ली.   ये हवाई हादसा हुआ फ्रांस के लोचेस इलाके में. एक पर्यटक विमान और माइक्रोलाइट एयरकॉफ्ट के हवा में टकरा जाने से विमाने में सवार पांच लोगों के मारे जाने की खबर आई है. 


लोचेस के आसमान में हुआ हादसा 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार को लोचेस शहर में रहने वाले लोग अपने आसमान में हुए इस हवाई हादसे के गवाह बने. शनिवार की शाम लोगों ने एक पर्यटक विमान और छोटे माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट को आसमान में अलग अलग उड़ते हुए देखा फिर अचानक लोगों ने गौर किया कि एक बिंदु पर आकर दोनों विमान एक दुसरे से टेढ़े टकरा गए. देखते ही देखते दोनों विमान जमीन पर आ गिरे और इन विमानों में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 


पांच ही सवार थे दोनों एयरक्राफ्ट्स में


फ़्रांस के इस पर्यटक विमान और छोटे माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट के बीच आसमान में हुई इस टक्कर के दौरान दोनों विमानों में कुल पांच ही सवार थे जिनमें से छोटे एयरक्राफ्ट में दो लोग सवार थे, जबकि पर्यटक विमान में तीन लोग हवाई यात्रा करते हुए अपने अभीष्ट गंतव्य की दिशा में बढ़ रहे थे. 


जांच हो गई शुरू 


लोचेस शहर के स्थानीय एयरपोर्ट के अधिकारी इस दुर्घटना का कोई स्पष्ट कारण नहीं बता नहीं सके हैं. लोचेस के इंड्रे एट लोएरे हवाई क्षेत्र के आकाश में शहर के लोगों ने शाम को लगभग साढ़े चार बजे दुर्घटना का दुखद नज़ारा देखा. हवा में एक दूसरे से टकराते ही दोनो विमानों से धुआं निकलना शुरू हो गया था और उसके तुरंत बाद वे जमीन पर आ गिरे. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों विमानों के मलबे को बरामद कर हादसे की जांच प्रारम्भ कर दी है.


ये भी पढ़ें:  रंगे सियार चीन की खुली कलाई: नेपाली टीम पर आंसू गैस की गोलियां चलाईं


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.


डाउनलोड करिए ज़ी हिंदु स्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link -


https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link -


https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234