नई दिल्ली. पहले चीन ने किया था नेपाली जमीन पर कब्जा, फिर वहां किया निर्माण और अब नेपाली बॉर्डर मॉनीटरिंग टीम पर किया हमला. अब जवाब नेपाल को देना है. चोर को मेहमान बनाने का नुकसान सारा देश उठा रहा है. केपी ओली को अपने देश की जनता को जवाब देना होगा कि आखिर कैसे चला दिए चीनी सुरक्षाबलों ने नेपाली टीम पर आंसू गैस के गोले?
सीमावर्ती जिले में हुई घटना
भारत के खिलाफ चीन और नेपाल घी-शक्कर हुए जा रहे थे, अब इस मतलब की दोस्ती की कलई खुल गई है. जिस नेपाल ने अपने पुराने और पक्के दोस्त भारत का हाथ छोड़ कर चालू चीन पर गोदी में बैठ कर जहरीले ड्रैगन पर विश्वास जताया था, उसी चीन के सुरक्षा बलों ने बॉर्डर पिलर की मॉनीटरिंग करने पहुंची नेपाली टीम पर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. ये घटना सीमावर्ती जिले हुमला के नाम्खा गांव में हुई जिसमें नम्खा गांव नगरपालिका के उपाध्यक्ष पेना लामा घायल हुए हैं. उनकी आंख में चोट आई है.
नेपाली कांग्रेस के नेता का था नेतृत्व
नगरपालिका के उपाध्यक्ष पेना लामा से इस घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार जिस समय टीम बॉर्डर पिलर्स का निरीक्षण करने के काम में लगी थी, अचानक चीन की ओर से आंसू गैस के गोल दागे गए. पिलर नंबर 9 के नजदीक काम कर रही टीम पर ये गोले उस समय दागे गए, जब टीम बॉर्डर पिलर 5, 6, 7 और 8 का निरीक्षण करके वापस आ रही थी. नेपाली कांग्रेस के नेता जीवन बहादुर शाही बॉर्डर पिलर्स का निरीक्षण करने वाली इस टीम का नेतृत्व कर रहे थे.
''चीन ने निर्माण अपनी सीमा में किया''
शायद निरीक्षण की कार्रवाई चीन को पसंद नहीं आई और उनके सुरक्षाबलों ने नेपाली टीम पर आंसू गैस के गोले दाग दिए. लामा ने बताया कि चीन की इस हरकत से उनकी आंख भी चोटिल हो गई है. नेपाल-चीन सीमा पर ये घटना ऐसे समय में हुई है जिस दौरान नेपाली विदेश मंत्रालय उन रिपोर्टों को ख़ारिज कर रहा है जिनमें इस क्षेत्र के नेपाली लोगों के हवाले से दावा किया गया था कि चीन ने हुमला जिले में नेपाल की जमीन पर कब्जा कर लिया है. मंत्रालय ने चीन की तरफ से सफाई दी है कि चीन ने वहां जो निर्माण कार्य किया है, वह अपनी सीमा में किया है, नेपाल के भीतर नहीं.
ये भी पढ़ें: चोर-चोर मौसेरे भाई: WHO को नहीं मिला नोबल तो भड़का चीन का ग्लोबल
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदु स्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -
https://zeenews.india.com/hindi/zee-hindustan/world-news/birds-of-a-feat...
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link -