Teddy Day Special: पार्टनर को टेडी देने से पहले जानें इसका महत्व

10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर जानें आखिरकार वैलेंटाइन वीक पर क्यों मनाया जाता है टेडी डे.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 10, 2021, 10:23 AM IST
  • इस तरह करें अपने पार्टनर को टेडी डे विश
  • लड़कियों को होता है टेडी का क्रेज
Teddy Day Special: पार्टनर को टेडी देने से पहले जानें इसका महत्व

नई दिल्ली: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day) मनाया जाता है.  टेडी डे पर सिर्फ टेडी देना ही इसे सेलिब्रेट करना नहीं होता बल्कि इसे आप क्या सोचकर दे रहे हों इसे जाहिर करना जरूरी है.

अपने पार्टनर को टेडी (Happy Teddy Day) देते समय अपनी भावनाओं को भी शेयर करें. कहा जाता है कि हम अपने पार्टनर को टेडी बियर इसलिए देते हैं ताकि जब हम उनके साथ न रहें तो वह टेडी उन्हें हमारी कमी महसूस न होने दें. इतना ही नहीं कई लोग तो टेडी को 24 घंटें अपने साथ रखते हैं. कुछ लड़कियों को तो टेडी का ऐसा क्रेज होता है कि उनका पूरा कमरा ही टेडी बियर से सजा रहता है. इतना ही नहीं कुछ तो अपने बेड पर भी टेडी रखकर या उसे पकड़ कर सोती हैं. यहां तक कि कुछ को तो बिना टेडी के नींद ही नहीं आती है.

अगर आपकी पार्टनर भी ऐसी हैं तो आपको टेडी बहुत सोच समझकर खरीदना चाहिए. क्योंकि इस तरह के लोगों के लिए जरूरी है कि टेडी सॉफ्ट हो. इसके अलावा टेडी डे को इसलिए भी सेलिब्रेट किया जाता है ताकि कपल्स अपना बचपना उस टेडी बियर के सहारे अपने पार्टनर को दिखा सकें. टेडी से हर किसी की बचपन की याद जुड़ी होती है और इस टेडी के साथ हम फिर से एक बार अपने उन दिनों को याद करते हैं.

हालांकि ऐसा नहीं है कि टेडी डे सिर्फ कपल्स के लिए ही होता है बल्कि इस दिन को हम अपने दोस्तों के साथ भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि हम टेडी को उसके रंग के हिसाब से चुनें.

ये भी पढ़ें- Chocolate Day Special: पार्टनर को उनके मिजाज के अनुसार खिलाएं चॉकलेट, रिश्ते में घुल जाएगी मिठास

लाल रंग का टेडी


लाल रंग टेडी (Red Teddy) आप अपने पार्टनर को देते हैं. लाल रंग हमेशा से ही प्यार का रंग माना गया है. यह रंग बताता है कि आप पार्टनर से काफी प्यार करते हैं और उनसे दूर नहीं रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine Special: Long Distance Relationship वालों की फीलिंग्स को बयां करता एक खत

गुलाबी रंग का टेडी


लड़कियों को गुलाबी रंग (Pink Teddy) काफी पसंद आता है. गुलाबी रंग भी प्यार से भरा हुआ माना जाता है, यह रंग आपके जीवन में रोमांस और प्यार को भरता है.

ये भी पढ़ें- Chocolate Day Special: चॉकलेट के साथ ही पार्टनर को भेजें मिठास से भरे मैसेज

सफेद रंग का टेडी


सफेद रंग (White Teddy) हमेशा से सच्चाई का प्रतीक माना जाता है. इस रंग का टेडी हम अपने पार्टनर या फ्रेंड दोनों को दे सकते हें. यह रंग दर्शाता है कि आपका रिश्ता कितना अटूट और सच्चा है.

ये भी पढ़ें- Valentine Special: Propose Day के मौके पर प्रेमिका का एहसास

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़