भारत का पसंदीदा फूड बना Pizza तो पाकिस्तान में सबसे ज्यादा `भारतीय थाली`` की डिमांड
गूगल ने दुनियाभर के 100 देशों की लिस्ट जारी करते हुए बताया है कि 2020 में सबसे ज्यादा किस खाने को पसंद किया गया है. जिसमें बहुत ही चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है.
नई दिल्ली: भारत में तरह-तरह के कलचर की वजह से यहां कई तरह के व्यंजनों भी खाने को मिलते हैं. लेकिन इतने ऑप्शन होने के बाद भी भारतीय खुद की थाली या खाना से ज्यादा विदेशी फूड ज्यादा पसंद करते हैं.
हालही में गूगल सर्च के आधार पर दुनियाभर के 100 देशों की लिस्ट जारी की है जिससे पता चला है कि सबसे ज्यादा लोग खाने में क्या पसंद करते हैं. खाने के मामले में पिज्जा ने बाजी मार ली है और यह दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खाना बना.
ये भी पढ़ें-महज कुछ दिनों में घरेलू उपचार से पाए डैंड्रफ से छुटकारा.
सबसे ज्यादा पसंदीदा फूड
गूगल सर्च में पाया गया है कि 44 देशों में सबसे ज्यादा पिज्जा खाया जाता है. जानकारों का कहना है कि पिज्जा में विभिन्न प्रकार के टॉपिंग्स के साथ बनाया जाता है.
जिस वजह से वेज और नॉन वेज दोनों तरह के ग्राहक पिज्जा को मिल पाता है. साल 2020 में पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक के ज्यादातर देशों ने पिज्जा को गूगल पर सर्च किया.
चायनीज फूड दूसरे नंबर पर
पिज्जा के बाद दूसरे नंबर पर चाइनीज फूड आता है. चाइनीज फूड की डिमांड 100 देशों की लिस्ट में 29 देशों में सबसे ज्यादा है. अमेरिका के साथ ही चाइनीज फूड आयरलैंड, हंगरी, ग्रीस, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में काफी डिमांड में है.
भारत के पड़ोसी देश नेपाल और श्रीलंका में भी चाइनीज फूड सबसे ज्यादा पसंदीदा खाना है.
ये भी पढ़ें-पैरों या हाथों के दर्द व सूजन से पाए आराम, अपनाए ये घरेलू उपचार.
भारतीय थाली चौथे नंबर पर, पाकिस्तान में भारतीय थाली की डिमांड
भले ही भारत में इटालियन फूड को सबसे ज्यादा पसंद किया गया लेकिन भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान, इजराइल, नीदरलैंड्स और अरूबा जैसे देशों में भारतीय थाली की काफी डिमांड है.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान में भले ही तनातनी देखी जाती है लेकिन 2020 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा भारतीय थाली ऑर्डर किए गए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.