मुंबई: RTI  कार्यकर्ता शकील अहमद शेख ने मुंबई रेलवे पुलिस से जनवरी 2019 से दिंसबर 2019 तक मुंबई की लोकल ट्रेनों में लोगों की मौत और घायलों की जानकारी निकाली. पुलिस की तरफ से ये जानाकारी सूचना अधिकारी जी.सी. हिरेमठ ने जानकारी दी, जिसपर सवाल खड़े हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अग्रिम जमानत पर सर्वोच्च न्यायालय का महत्वपूर्ण निर्णय, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.


क्या जानकारी मिली पहली रिपोर्ट से


जानकारी के अनुसार, मुंबई उपनगरीय रेलवे ट्रैक पर रेल की पटरी पार करते समय या पटरी पार करते समय 2123 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 1758 यात्री घायल हुए हैं. मध्य रेलवे मार्ग में कुल 1384 यात्रियों की मौत हुई और 1047 लोग घायल हुए. इसी तरह पश्चिम रेलवे के रास्ते में 739 यात्रियों की मौत हो गई और 711 यात्री घायल हुए है.


भारतीय रेल के ट्रेकों पर हाई स्पीड और सेमी हाई स्पीड ट्रेनें दौड़ेगी इन 6 मार्गों से, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.


दूसरी रिपोर्ट से मिली जानकारी


लेकिन इसी मामले में एक और आरटीआई कार्यकर्ता समीर जवेरी को सुचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कुछ और ही जानकारी दी गई है. समीर जवेरी को दी गई जानकारी मुंबई उपनगरीय रेलवे ट्रैक पर रेल की पटरी पार करते समय या पटरी पार करते समय 2664 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. और 3158 यात्री घायल हुए हैं. मध्य रेलवे मार्ग में कुल 1393 यात्रियों की मौत हुई और 1836 लोग घायल हुए. इसी तरह पश्चिम रेलवे के रास्ते में 928 यात्रियों की मौत हो गई और 1322 यात्री घायल हुए है. फिलहाल दोनों आरटीआई के आकड़े अलग-अलग आने के बाद आरटीआई की की विश्वसनियता पर सवाल खड़े होने लगे हैं.