ITBP ने लहराया परचम, गंगोत्री-2 चोटी पर लहराया तिरंगा
गंगोत्री-2 चोटी की ऊंचाई 21,615 फीट है. टीम ने 9 सितंबर को उत्तरकाशी से अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान में शामिल कुल सदस्यों की संख्या 56 है. इससे पहले 31 अगस्त 2020 को आईटीबीपी ने हिमाचल प्रदेश के लियो परगिल चोटी को छुआ था.
नई दिल्लीः कोरोना का मुश्किल भरा दौर भी ITBP के पर्वतारोहियों का हौसला नहीं तोड़ पाया. ITBP की टीम ने दो महीने के अंदर दूसरे बड़े पर्वतारोहण अभियान को पूरा किया है. टीम के नौ सदस्यों ने गंगोत्री-2 चोटी पर तिरंगा फहरा दिया है. हिमवीरों के अद्भुत साहस की ये कहानी गर्व से भर देने वाली है. सरहद के रक्षकों की पर्वतारोही टीम 27 दिन में सफलतापूर्वक बर्फ से लदी चोटी पर पहुंचे.
हौसले को सलाम
गंगोत्री-2 चोटी की ऊंचाई 21,615 फीट है. टीम ने 9 सितंबर को उत्तरकाशी से अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान में शामिल कुल सदस्यों की संख्या 56 है. इससे पहले 31 अगस्त 2020 को आईटीबीपी ने हिमाचल प्रदेश के लियो परगिल चोटी को छुआ था.
इस दल की अगुवाई उप सेनानी दीपेन्द्र सिंह मान कर रहे थे.जबकि असिस्टेंट कमांडेंट भीम सिंह इसके डिप्टी लीडर थे.
214 अभियानों का रिकॉर्ड
आईटीबीपी ने अब तक 214 से ज्यादा पर्वतारोहण अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा किया है. ये इस पर्वतारोही बल का अनूठा रिकॉर्ड है.
आईटीबीपी ने लगातार दो बड़े पर्वतारोहण अभियानों को सफल बनाकर ये संदेश दिया है कि उनके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है.
यह भी पढ़िएः Corona Caller Tune बदली, अब नई आवाज में सुनाई देगा नया संदेश
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...