सिर्फ एक चम्मच Corona ने दुनिया को कर दिया बर्बाद!
Corona नाम के एक वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पूरी दुनिया के कोरोना वायरस को इकट्ठा कर लिया जाए तो उसकी कुल मात्रा कितनी होगी? सिर्फ एक चम्मच..
नई दिल्ली: हर किसी के ज़ेहन में सिर्फ एक ही सवाल गूंज रहा है कि आखिरकार इस कोरोना (Corona) नाम के वायरस से छुटकारा कब मिलेगा? आखिर कब लोगों की जिंदगी सामान्य पटरी पर आएगी? इस सवाल का जवाब तो फिलहाल किसी के पास नहीं है, लेकिन हां इतना जरूर पता चल गया है कि पूरी दुनिया के सारे कोरोना वायरस को मिला दिया जाए तो उसकी कुल तादाद सिर्फ 1 चम्मच ही होगी.
एक चम्मच कोरोना ने दुनिया को रुलाया
जी हां, हम आपको ऐसी जानकारी दे रहे हैं जो आपको सन्न कर देना.. आपको चौंका देगा, क्योंकि बात ही कुछ ऐसी है. आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि सिर्फ़ एक चम्मच कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को संक्रमित कर दिया है.
एक अनुमान के मुताबिक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की कुल मात्रा तकरीबन 8 मिली लीटर है. सचमुच ये जानकारी हर किसी को हैरान कर सकता है कि इतनी बड़ी दुनिया में सिर्फ 8ML कोरोना वायरस ने उत्पात मचा कर रख दिया है. अगर औसतन बात करें तो एक चम्मच (Spoon) की क्षमता लगभग 6 ML होती है. और कोरोना वायरस की सिर्फ एक चम्मच से थोड़ा सा ही अधिक मात्रा है. जिससे दुनिया के 5 करोड़ 60 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.
इस फॉर्मूले से लगाया गया अनुमान
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एक जाने माने गणितज्ञ मैट पार्कर (Matt Parker) ने खुद के बनाए हुए एक फॉर्मूले के आधार पर ये अनुमान लगाया है. जानकारी के अनुसार मैट पार्कर ने सबसे पहले तो इस बात का पता लगाया कि कोरोना वायरस की कितनी मात्रा से लोग संक्रमित (Infect) हो जाते हैं. इसके बाद उन्होंने दुनिया भर में हर दिन कम से कम 3 लाख लोगों के संक्रमित होने का एक आंकड़ा लिया.
इसी फॉर्मूले के आधार पर उन्होंने पूरी दुनिया में Covid-19 से Infected लोगों के शरीर में कोरोना वायरस की मात्रा की गणना की है.
अदृश्य वायरस कोरोना का आकार
यहां आपका ये भी जानना जरूरी है कि कोरोना नाम के इस वायरस का आकार इतना ज्यादा छोटा होता है कि कोई भी इंसान इन्हें अपनी आंखों से देख नहीं सकता है. इसकी वजह ये है कि मनुष्य की एक कोशिका का साइज करीब 100 माइक्रोमीटर होता है, ये हमारे सिर पर पाए जाने वाले एक बाल की चौड़ाई के लगभग बराबर है और इंसानों की कोशिकाओं का आकार.. Covid-19 वायरस के आकार से 10 लाख गुना अधिक होता है.
मतलब साफ है कि कोरोना वायरस अदृश्य है, जिसे आप या हम अपनी आंखों से नहीं देख सकते हैं. ऐसे में एक अदृश्य वायरस ने पूरी दुनिया में खौफ फैला दिया है
Matt Parker के मुताबिक कोरोना वायरस असल में एक तरह के Computer Code की तरह है, जो इंसानों के सिस्टम यानी कोशिकाओं में गड़बड़ी पैदा करता है और इस वायरस ने इंसानों के साथ पूरी दुनिया के सिस्टम को भी Infect कर दिया है. मैट पार्कर की गणित से आपको ये तो समझ आ गया कि सिर्फ एक चम्मच कोरोना ने पूरी दुनिया को अपना शिकार बना लिया. अब आपको ये भी समझना चाहिए कि आपकी सुरक्षा आपके ही हाथों में है, वो है सावधानी..
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234