नई दिल्ली.  मुंबई की फ़िल्मी दुनिया में लाखों लोगों की थाली को ग्रहण लग गया है. अप्रेल से सितंबर के छह महीनों में फिल्‍म इंडस्‍ट्री को 9,000 करोड़ रुपयों का घाटा लग चुका है. इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण ने लाखों लोगों की नौकरियां छीन जाने की हालत पैदा कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


मल्टीप्लेस खोलने की मांग 


छह महीने में कोरोना की मार ने फिल्म इंडस्ट्री के नौ हज़ार करोड़ रुपये का घाटा दे दिया है. लाखों लोग बेरोजगार होने की कगार पर पहुंच गए हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मल्‍टीप्‍लेक्‍स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सरकार से देश के सभी थियेटर्स को तुरंत ही फिर से शुरू करने की मांग कर डाली है. 


MAI ने किया ट्वीट 


MAI अर्थात मल्टीप्‍लेक्‍स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने हाल ही में ट्वीट करके कहा कि मॉल्‍स, एयरलाइंस, रेलवे, रिटेल, रेस्‍टोरेंट, जिम और कई दूसरे सेक्‍टर्स को अनलॉक इंडिया के अंतर्गत फिर से शुरू कर दिया गया है. इसी तरह से अब फिल्म थियेटर भी फिर से शुरू किये जाने को स्वीकृति दी जानी चाहिए. MAI ने बताया कि इससे सीधी तौर पर दो लाख घरों का चूल्हा जलता है. 


लाखों की नौकरियां खतरे में 


भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लगाए गए लॉकडाउन ने सिनेमाघरों को भी बंद किया था. अब चूंकि अनलॉकिंग की प्रक्रिया अलग अलग चरण में चल रही है और अनलॉक-4 तक पहुंच गई है. ऐसे में अब थियेटर्स को दोबारा खोलने को लेकर मांग उठने लगी हैं क्योंकि इससे फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े लाखों लोगों की नौकरी खतरे में पड़ गई है. 


ये भी पढ़ें.South China Sea में बढ़ा तनाव, इंडोनेशिया ने खदेड़ा चीन का जहाज