नई दिल्ली: मिस इंडिया का मंच और लाल और पीले रंग की ड्रेस में मुस्कराकर जजों की प्रभावित करने की कोशिश करने वाली दिल्ली की ऐश्वर्या श्योरान ने मिस इंडिया 2016 की फाइनलिस्ट बनकर उस वक्त लोगों का दिल जीत लिया था.


शाहरूख खान के साथ मंच साझा किया था


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐश्वर्या श्योरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान के साथ मंच साझा करते हुए नजर आई थीं. लेकिन इस वक्त ऐश्वर्या श्योरान सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जिस वजह से वो खबरों में हैं उसे सुनकर आप हैरान जरुर रह जाएंगे.


ऐश्वर्या की सोशल मीडिया पर 'ब्यूटी विद इंटेलीजेंस' कहकर तारीफ हो रही है. ऐसा इसीलिए हो रहा है क्योंकि मंगलवार को यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यानि UPSC की सिविल सर्विस परीक्षा के नतीजे आए हैं.


यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 93वां रैंक


यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऐश्वर्या ने 93 रैंक हासिल की है. ऐश्वर्या दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्टूडेंट्स रही हैं. ऐश्वर्या ने यूपीएससी की तैयारी के लिए सोशल मीडिया 2018 में छोड़ दिया था.


साइंस की पढ़ाई करने वाली ऐश्वर्या ने अपनी इच्छाशक्ति के दम पर ये मुकाम हासिल किया है. उनके पिता कर्नल अजय कुमार एनसीसी तेलंगाना बटालियन के कमांडिंग आफिसर हैं. ऐश्वर्या की मां ने पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्टर ऐश्वर्या राय के नाम पर उनका नाम रखा था.


ऐश्वर्या ने बताया अपनी सफलता का राज़


ऐश्वर्या ने कहा कि मेरी मां अभी भी मुझे मिस इंडिया बनते हुए देखना चाहती हैं. वैसे मैं मिस इंडिया के 21 फाइनलिस्ट में चुन ली गई थी. लेकिन मेरा हमेशा से प्रशासनिक सेवा में जाना एक सपना था. मॉडलिंग मेरी हॉबी है और सिविल सर्विस मेरा जुनून है.


ऐश्वर्या ने जिस तरह से मॉडलिंग से सिविल सर्विस का सफर तय किया वो किसी को भी प्रेरणा से भर देने के लिए काफी है. ऐश्वर्या ने बताया कि मैंने UPSC के लिए कोई ट्यूशन या कोचिंग नहीं लिया था. मॉडलिंग करियर से थोड़ा ब्रेक लेकर मैंने सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी. पढ़ाई पर फोकस करने के लिए अलग-अलग रास्ते निकाले. जैसे पढ़ते वक्त फोन स्विच ऑ‍फ रखा और सोशल मीडिया से दूरी बना ली, लेकिन बचपन से गहन अध्ययन काम आया.


इसे भी पढ़ें: सुशांत की डायरी से पन्ने गायब, कौन छुपा रहा है सच!


ऐश्वर्या की कहानी हौसलों से मंजिल हासिल करने के हुनर की कहानी है. निश्चित तौर पर ऐश्वर्या ने सिर्फ सफलता हासिल नहीं की है, बल्कि सभी के लिए प्रेरणा भी बन गई हैं.


इसे भी पढ़ें: "हिन्दू राष्ट्र की ओर भारत"! क्या मुसलमान नेता मोदी सरकार को रास्ता दिखा रहे हैं?


इसे भी पढ़ें: ED की पूछताछ से बचने के लिए रिया चक्रवर्ती का बहाना