ED की पूछताछ से बचने के लिए रिया चक्रवर्ती का बहाना

ईडी की पूछताछ से बचने के लिए रिया चक्रवर्ती ने बहाने का सहारा लिया है. रिया ने तिकड़मबाजी करते हुए सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक पूछताछ को टालनी की मांग की है. वहीं सीबीआई ने अपनी FIR में रिया समेत 6 लोगों का नाम शामिल किया है, कौन-कौन लोगों के नाम है?

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 7, 2020, 09:52 AM IST
    • सुशांत केस की जांच में रिया की तिकड़मबाजी
    • पूछताछ से भागने के लिए की बहानेबाजी
    • CBI की FIR में इन 6 लोगों के नाम शामिल
ED की पूछताछ से बचने के लिए रिया चक्रवर्ती का बहाना

नई दिल्ली: सुशांत केस में आज रिया चक्रवर्ती का सच से सामना होगा या नहीं इसपर सस्पेंस बना हुई है. प्रवर्तन निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए बुलाया है. लेकिन रिया की तरफ से दलीलें आ गई है.

रिया ने पेशी को पोस्टपोन करने की अपील की

रिया के वकील ने सतीश मणेशिंदे ने आधिकारिक बयान दिया कि रिया चक्रवर्ती ने SC में सुनवाई तक अपना बयान दर्ज करने के लिए स्थगन का अनुरोध किया है. कोई और स्पष्टीकरण नहीं..

रिया समेत CBI की एफआईआर में 6 नाम शामिल

रिया को मनी लॉनड्रिंग से जुड़े कई सवालों का सामना कर पड़ सकता है. ED ने सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से भी पूछताछ की है. सीबीआई ने सुशांत मामले में  CBI ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की. CBI की FIR में रिया समेत 6 नाम शामिल है.

1). रिया चक्रवती, एक्ट्रेस
2). इंदरजीत चक्रवर्ती, रिया के पिता
3). संध्या चक्रवर्ती, रिया की मां
4). शोविक चक्रवर्ती, रिया का भाई
5). श्रुति मोदी, सुशांत की मैनेजर
6). सैमुएल मिरांडा, सुशांत के हाउस मैनेजर

अब सुशांत की सुसाइड मिस्ट्री इन 6 लोगों के आसपास घूम रही है. सीबीआई ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में  रिया चक्रवर्ती के पूरे परिवार के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीबीआई ने बिहार पुलिस की एफआईआर के आधार पर केस दर्ज किया है. सुशांत सिंह के पिता ने पटना के राजीव नगर थाने में FIR दर्ज कराई थी.

भरोसे का दूसरा नाम सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन

सुशांत केस में अब सबकी निगाहें सीबीआई पर टिकी हैं. सीबीआई यानी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन, जिसके बारे में माना जाता है कि ये भरोसे का दूसरा नाम है. हर मामले में दूध का दूध और पानी का पानी कर देती है. यही वजह है कि हर तरफ से सीबीआई जांच की मांग हो रही थी.

हाई प्रोफाइल केस के लिए लगी CBI की शानदार टीम

सीबीआई ने सुशांत केस SIT को हैंडओवर कर दिया है. सीबीआई की SIT ने सुशांत मामले में बिहार पुलिस से भी जानकारी भी मांगी. ये वही एसआईटी है, जिसने विजय माल्या और वीआईपी चॉपर घोटाले की जांच की थी.

जांच सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर मनोज शशिधर और डीआईजी गगनदीप गंभीर की निगरानी में होगी. दोनों ही गुजरात कैडर के आईपीएस हैं. इन्वेस्टिगेशन टीम का नेतृत्व एसपी नूपुर प्रसाद करेंगी. नूपुर प्रसाद अभी सृजन घोटाले का मामला भी देख रही हैं.

मुंबई में पटना के एसपी सिटी का क्वारंटीन खत्म

अभी तक सुशांत की सुसाइड मिस्ट्री बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच घूम रही थी. इस केस को लेकर दोनों राज्यों के बीच में किस तरह की खींचतान चली थी. पहले बिहार पुलिस से धक्का-मुक्की, फिर एसपी विनय तिवारी का जबरन क्वारंटीन, महाराष्ट्र सरकार की सीबीआई जांच से इंकार और बिहार सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश.

मुंबई में सुशांत केस करने वाली बिहार पुलिस की टीम पटना लौट चुकी है. साथ ही मुंबई में पटना के एसपी सिटी का क्वारंटीन खत्म हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने क्वारंटीन को लेकर सख्त टिप्पणी की थी, जांच में अड़ंगा लगाते हुए BMC ने विनय तिवारी को क्वारंटीन किया था.

इसे भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती के घर के सिक्योरिटी गार्ड ने किया ये खुलासा

सुशांत के सहयोगी रहे सैमुअल मिरांडा से कल प्रवर्तन निदेशालय ने लगातार दूसरे दिन 9 पूछताछ की. ED ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.

इसे भी पढ़ें: आरोपी परिवार: सुशांत केस में ये हैं सीबीआई के छह आरोपी

इसे भी पढ़ें: 8 जून को ही रिया ने छोड़ा दिया था सुशांत का घर, फिर बातचीत बंद! क्या है असलियत?

ट्रेंडिंग न्यूज़