आ रहा है भारत का नया एयर डिफेन्स कमांड
अब भारत के एयर स्पेस को कोई छू नहीं पायेगा, दो माह के भीतर हो रहा है पूरा इंतज़ाम और तैयार किया जा रहा है एक नया सशक्त और संयुक्त एयर डिफेंस कमांड
नई दिल्ली. अगले दो माह में सामने आने वाला है भारत का नया एयर डिफेन्स कमांड जिसमें भारत की तीनों सेनाओं की सहभागिता रहेगी. इसके बाद भारतीय एयर स्पेस भारत के शत्रुओं के लिए दुर्गम हो जाएगा और सामरिक दृष्टि से अभेद हो कर चुनौती बनेगा चीन और पाकिस्तान के लिए.
नया कमांड होगा एक कॉम्बिनेशन सेटअप
चीन के साथ लद्दाख सीमा पर चल रहे सैन्य गतिरोध ने भारत को न केवल चौंकन्ना कर दिया है बल्कि भारत को अपनी सुरक्षा के इंतज़ामात और भी मजबूत करने के लिये तत्पर कर दिया है. भारतीय रक्षा मंत्रालय अब एक नया एयर डिफेंस कमांड का निर्माण कर रहा है जो कि भारत की आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के एयर डिफेंस को मिला कर एक मिलिटरी कॉम्बिनेशन सेटअप तैयार करेगा.
आठ अक्टूबर को मिलेगी गुड न्यूज़
भारत के नागरिकों को भारतीय सुरक्षा की मजबूती की दिशा में गुड न्यूज़ मिलेगी एयरफोर्स डे पर जो आने वाला है 8 अक्टूबर को. उस समय ही इस नए एयर डिफेन्स कमांड की घोषणा की जा सकती है. इतना ही नहीं भारतीय समुद्री क्षेत्र को भी सशक्त करने की योजना पर कार्य चल रहा है और सीडीएस बिपिन रावत एक समुद्री डिफेंस कमांड बनाने पर भी काम कर रहे हैं.
देश के एयर स्पेस की सुरक्षा करेगा
तीनों सेनाओं की शामिल खूबियों वाला भारत का यह नया एयर डिफेन्स कमांड देश के एयर स्पेस की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेगा. इसकी स्थापना की तैयारियां लगातार जारी हैं और अक्टूबर माह के दूसरे हफ्ते में इसका उद्घाटन सम्भव है.