नई दिल्ली: पाकिस्तान में सियासी उथल-पुथल का तेज होती जा रही है. अब इमरान खान के साथ वही हो रहा है, तो जो कुछ साल पहले तक उन्होंने नवाज शरीफ के साथ किया था. नवाज शरीफ इन दिनों लंदन में हैं और वहीं से उन्होंने गुजरावाला की रैली को संबोधित किया. रैली में पहली बार विपक्ष ने इमरान खान के साथ-साथ पाकिस्तान की सेना को ललकारा. इसके बाद पाकिस्तान की राजनीति में मानो भूचाल सा आ गया है.


नवाज शरीफ को बताया, "रूठी हुई महबूबा"


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच इमरान खान की सरकार में फवाद चौधरी ने नवाज शरीफ पर तंज कसते हुए जुबानी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "नवाज शरीफ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे वो कोई रूठी हुई महबूबा हैं. उनको समझ नहीं आ रहा है कि वो कैसे बदला लें फौज से, कि उन्हें ठुकराया क्यों?"


साथ ही चौधरी ने ये भी कहा कि उनको 1985 का, 1988, 1990, 1992 का वो वक्त ही नहीं भूलता जब वो लाडों में पलते थे. जब जनरल जियाउल हक ने उनके मुंह में चूसनी देकर, सियासी तौर पर जवान कर रहे थे." इस बीच पाकिस्तान के मंत्री की जुबान पर हिन्दुस्तान का भी नाम आ ही गया. नीचे दिए वीडियो में सुनिए कि इमरान के पागल मंत्री फवाद चौधरी ने क्या कहा?



दरअसल, इमरान खान और उनके मंत्री इन दिनों तख्तापलट के डर से बौखलाए हुए हैं. क्योंकि 2014 में इमरान खान ने भी तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सत्ता से हटाने के लिए इसी बड़ी-बड़ी रैलियां की थीं, तब इमरान खान कई दिनों तक नवाज शरीफ के खिलाफ सड़कों पर मोर्चा निकाल रहे थे.


नवाज शरीफ पिछले कई दिनों से सीधे-सीधे पाकिस्तान की सेना पर प्रहार कर रहे हैं. अब तक जो नेता पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जुबान खोल नहीं पाते थे, वो अब खुलकर पाकिस्तानी सेना की करतूत बता रहे हैं. नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी सेना, ISI और इमरान खान को लताड़ लगाई तो, इमरान खान ने जुबानी जंग को खुलकर आगे बढ़ा दिया. एक सभा में संबोधन के दौरान इमरान खान ने नवाज शरीफ को गीदड़ कह दिया.


"जियाउल हक के जूते पॉलिश करते-करते चीफ मिनिस्टर बना नवाज शरीफ"


वो दिन दौर नहीं है कि राजनीति के मैदान पर इमरान खान नियाज़ी जल्द क्लीन बोल्ड हो जाए. उन्हें इसी बात का डर सता रहा है, इसी लिए मियां इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने के लिए जीतोड़ कोशिश में जुटे हुए हैं.


क्या पाकिस्तान के Blacklist होने से पहले ही होगा इमरान खान का तख्तापलट?


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234