पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े फैन के नाम से पहचाने जाने वाले संतोष झा ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है. संतोष झा ने बुधवार को अंतिम सांस ली. जिसके बाद से ही उनके पूरे गांव में मातम का माहौल है, अभी तक संतोष की मौत की असली वजह सामने नहीं आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि संतोष पीएम मोदी के लगभग हर सभा में नजर आते थें. कैमरे की नजर भी उनपर आकर केंद्रित हो जाती है, इसकी वजह थी संतोष का पहनावा. दरअसल संतोष किसी भी सभा में कपड़े नहीं पहनते थे बल्कि बीजेपी के झंडे की छाप से अपना पूरा बदन ढकते थे.


ये भी पढ़ें- जानें फरवरी को ही क्यों कहते हैं 'प्यार का महीना'.


संतोष हाथ में केतली लिए जय श्रीराम, हर-हर मोदी.. घर-घर मोदी के नारे लगाते रहते थे. संतोष बिहार के दरभंगा के रहने वाले थे और चुनावी रैलियों के समय इन्होंने अपनी पहचान बनाई. दुनिया का ध्यान संतोष की ओर 2014 में गया जिसके बाद 2020 तक उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. संतोष की लोकप्रियता और मोदी प्रेम को देखते हुए चुनावी रैलियों में संतोष के लिए रैली मैनेजर्स उनके लिए खास जगह तय करते थे. 


संतोष को अपने शरीर पर बीजेपी का झंडा बनवाने में घंटों का समय लगता था लेकिन उनका मोदी के प्रति प्रेम इतना ज्यादा था कि वह हर बार मोदी की सभा से पहले अपनी पूरी बॉडी पर पेंटिंग करवा कर पहुंचते थे. संतोष की बॉडी पर बीजेपी का झंडा, हाथ में चाय की केतली और जुबान पर हर-हर मोदी.. घर-घर मोदी ही उनकी पहचान बन चुकी थी.


ये भी पढ़ें-Valentines Special: रोमन देवता Cupid और Psyche की अमर प्रेम कहानी.


पेशे से रिक्शा चालक
यूं तो संतोष मोदी के सबसे बड़े फैन थे ही लेकिन घर चलाने के लिए वह टैम्पू चलाया करते थें. संतोष 2013 से मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक बनें यह बात खुद संतोष ने बताया था. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.