नई दिल्ली: देश में इस समय कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और दूसरी तरफ भारत और चीन के बीच तनाव है. चीन के उत्पादों पर हमेशा खराब क्वालिटी होने का आरोप  लगता है. चीन को करारा जवाब देने के लिए प्लास्टिक के उपयोग को कम करने पर विचार किया जा रहा है. यदि प्लास्टिक के प्रयोग किये बिना उत्पाद तैयार किये जायें तो क्वालिटी के मामले में चीन को पीछे छोड़ा जा सकता है और चीन के उत्पादों का उपयोग कम होगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्लास्टिक टॉय बनाने के लिए बनें क्लस्टर


देश में प्लास्टिक टॉयज या बच्चों के खिलौने बनाने को बढ़ावा देने के मकसद से पीएम नरेंद्र मोदी ने अन्य कैबिनेट मंत्रियों और उच्च अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. पीएम मोदी ने तमाम मंत्रालय को आदेश दिया कि ऐसी नीति और माहौल बनाया जाए ताकि राज्यों में प्लास्टिक टॉय बनाने के लिए क्लस्टर बनाए जा सकें.


क्लिक करें- NEET JEE परीक्षा स्थगित करने की मांग के समर्थन में उतरे राहुल और प्रियंका


आत्मनिर्भर भारत बनाने पर जोर


उल्लेखनीय है कि वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत मिशन को भी प्लास्टिक टॉय मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देकर सफल बनाने पर पीएम मोदी जोर दे रहे हैं. बता दें कि देश के बाजारों में बिक रहे बच्चों के प्लास्टिक के खिलौने में चीन का जबरदस्त दबदबा है. स्थिति ये है कि 70% प्लास्टिक खिलौने इम्पोर्ट किए जाते हैं, जबकि केवल 30-35% खिलौने ही देश मे बनते हैं.


गौरतलब है कि पीएम मोदी ने बैठक में युवाओं को प्रेरित करने के लिए भी रास्ते बनाने को कहा. प्लास्टिक टॉयज में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को भी ज़्यादा से ज़्यादा अपनाने पर पीएम ने जोर दिया.