NEET JEE परीक्षा स्थगित करने की मांग के समर्थन में उतरे राहुल और प्रियंका

पूरे देश में इस समय नीट और JEE परीक्षा के विषय में चर्चा तेज है. कुछ परीक्षाएं स्थगित करने की मांग रहे हैं तो वहीं कुछ लोग परीक्षा करवाने का समर्थन कर रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 23, 2020, 06:39 PM IST
NEET JEE परीक्षा स्थगित करने की मांग के समर्थन में उतरे राहुल और प्रियंका

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में डर और दहशत का माहौल है. केंद्र सरकार द्वारा लगभग सभी गतिविधियां शुरू कर दी गयी है. कुछ राज्यों में आंशिक लॉक डाउन है लेकिन उनमें भी कामकाज शुरू हो चुका है. हालांकि बड़ी बात ये है कि देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

राहुल और प्रियंका ने परीक्षा स्थगित करने की मांग का समर्थन किया

आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने NEET और JEE परीक्षा स्थगित करने की मांग से सहमति जताई. दोनों ने ट्वीट कर सरकार से फैसले पर दोबारा सोचने का आग्रह किया. राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा, आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं. NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए.

13 सितंबर को नीट और 1 से 6 तक JEE परीक्षा

 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 21 अगस्त को ऐलान किया कि सितंबर में जेईई मेंस और नीट की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी. जेईई मेंस की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच जबकि नीट की परीक्षा 13 सितंबर को कराई जाएगी. कुछ छात्रों की मांग है कि जब तक कोरोना का संक्रमण नहीं थमता तब तक परीक्षा को स्थगित किया जाए.

क्लिक करें- गांधी परिवार के नेतृत्व पर सवाल, शीर्ष नेतृत्व में बदलाव के लिए नेताओं ने लिखी चिट्ठी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और गोपाल राय ने परीक्षा स्थगित करने की मांग की. सिसोदिया ने आरोप लगाया कि सरकार परीक्षा के नाम पर लाखों छात्रों की जिंदगी से खेल रही है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा कि केंद्र सरकार, एनटीए, यूजीसी और आईआईटी दिल्ली को मानवीय पक्ष का ख्याल रखना चाहिए और छात्रों की दुर्दशा पर सोचना चाहिए.

ट्रेंडिंग न्यूज़