भोर भयो बिन शोर, मन 'मोर' भयो विभोर, सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का VIDEO

सोशल मीडिया पर दिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रकृति और पशु-पक्षी प्रेम.. मोर को दाना खिलाते वीडियो पोस्ट किया. कैप्शन में मोर के लिए पंक्तियों का भी जिक्र किया..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 23, 2020, 01:51 PM IST
    • फिर दिखा PM मोदी का प्रकृति और पशु-पक्षी प्रेम
    • PM ने मोर को दाना खिलाते वीडियो पोस्ट किया
भोर भयो बिन शोर, मन 'मोर' भयो विभोर, सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का VIDEO

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रकृति और पशु पक्षियों से गहरा लगाव है. इसके बार बार कई प्रमाण देखे जा चुके हैं. इस बीच और कई सारी ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जो काफी मनमोहक है.

ये तस्वीरें प्रधानमंत्री निवास की हैं. जहां वो मोरों को दाना खिलाते नजर आए. पीएम मोदी का स्नेह इन बेजुबान पक्षियों को भी उनके करीब ले आया. प्रधानमंत्री निवास में मोर बेहिचक प्रधानमंत्री मोदी के पास चले आते हैं. उनके साथ खेलते हैं, उनके आगे पीछे घूमते हैं.

फिर सामने आया PM मोदी का मनमोहक स्वरूप

मोदी ने मोर के साथ अपनी तस्वीरों के साथ एक कविता भी शेयर की है. इसमें लिखा है....

भोर भयो, बिन शोर,
मन मोर, भयो विभोर,
रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,
मनमोहक, मोर निराला।

रंग है, पर राग नहीं,
विराग का विश्वास यही,
न चाह, न वाह, न आह,
गूँजे घर-घर आज भी गान,
जिये तो मुरली के साथ
जाये तो मुरलीधर के ताज।

जीवात्मा ही शिवात्मा,
अंतर्मन की अनंत धारा
मन मंदिर में उजियारा सारा,
बिन वाद-विवाद, संवाद
बिन सुर-स्वर, संदेश
मोर चहकता मौन महकता।

प्रधानमंत्री आवास में पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्र्रीय पक्षी मोर के मनमोहक दृष्य सामने आया है. जिसे देखकर ये समझा जा सकता है कि पीएम मोदी को प्रकृति पशु-पक्षी से कितना प्रेम है.

इसे भी पढ़ें: स्वच्छ सर्वेक्षण 2020ः इंदौर चौथी बार बन गया सबसे साफ शहर, पटना रहा सबसे गंदा

इसे भी पढ़ें: #Indian PM ट्विटर पर क्यों कर रहा है ट्रेंड, जानिए यहां

ट्रेंडिंग न्यूज़