भोपाल: आम तौर पर जब कोई भी अनहोनी घटना हो जाती है तो लोग पुलिस की मदद मांगते हैं लेकिन मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के जबलपुर में अजब गजब वाकया घटित हुआ. आपको बता दें कि ऋषभ और ज्योति नामक युगल कई दिनों से लिव इन में रह रहे थे. जब ज्योति ने ऋषभ के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा तो ऋषभ ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इस धोखेबाजी के बाद ज्योति ने पुलिस से मदद मांगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Police ने करवाई मन्दिर में शादी


उल्लेखनीय है कि ऋषभ से धोखा मिलने के बाद युवती ज्योति ने उसके खिलाफ लिव-इन में रहने के बाद भी शादी नहीं करने पर शिकायत लेकर थाने पहुंची थी. जिसके बाद थाना प्रभारी ने युवक को थाने में बुलाकर युवती से शादी करने के लिए कहा, लेकिन इसके बावजूद भी जब युवक नहीं माना तो थाना प्रभारी ने उसे खूब समझाया, जिसके बाद वह शादी के लिए तैयार हो गया और पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ दोनों की मंदिर में शादी करा दी.


क्लिक करें- LAC Tension: गृहमंत्री बोले, 'एक एक इंच जमीन की रक्षा करने में सक्षम मोदी सरकार'


5 साल से रिलेशनशिप में थे ऋषभ और ज्योति


आपको बता दें कि ज्योति और दूल्हा ऋषभ दोनों बीते 5 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. ज्योति ने जब ऋषभ से शादी की बात कही तो वह परिवार वालों का हवाला देना लगा और शादी की बात को टालने लगा. इस बीच ज्योति इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गई.


गौरतलब है कि पुलिस भी चाहती तो ज्योति की शिकायत पर धारा 376 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लेती और ऋषभ आज सलाखों के पीछे होता. लेकिन पुलिस की समझदारी और सूझबूझ से आज दो लोग जुदा होने से बच गए.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234