LAC Tension: गृहमंत्री बोले, 'एक एक इंच जमीन की रक्षा करने में सक्षम मोदी सरकार'

वर्तमान में भारत के दो पड़ोसी देशों के साथ तनावपूर्ण हालात हैं. वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) और पाकिस्तान सीमा में LoC पर भारत की सेना दुश्मन देशों को जवाब दे रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 18, 2020, 11:28 AM IST
    • देश की अखंडता और संप्रभुता के लिए प्रतिबद्ध- अमित शाह
    • देश की अखंडता और संप्रभुता के लिए प्रतिबद्ध- अमित शाह
LAC Tension: गृहमंत्री बोले, 'एक एक इंच जमीन की रक्षा करने में सक्षम मोदी सरकार'

नई दिल्ली: वर्तमान में भारत के दो पड़ोसी देशों के साथ तनावपूर्ण हालात हैं. वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) और पाकिस्तान सीमा में LoC पर भारत की सेना दुश्मन देशों को जवाब दे रही है. इस बीच गृहमंत्री ने देशवासियों को आश्वासन दिया है कि उनकी मोदी सरकार भारत की एक एक इंच जमीन की रक्षा करने में सक्षम और सामर्थ्यवान है.

देश की अखंडता और संप्रभुता के लिए प्रतिबद्ध- अमित शाह

चीन के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के  प्रश्न के जवाब पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम अपने एक-एक इंच भूभाग को लेकर चौकन्ने हैं, कोई इस पर कब्जा नहीं कर सकता. हमारे रक्षा बल और नेतृत्व देश की संप्रभुता और सीमा की रक्षा करने में सक्षम हैं.

क्लिक करें- क्या भारत चीन युद्ध करीब है? विदेशमंत्री ने कहा सीमा पर स्थिति गंभीर है  

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. मोदी सरकार (Modi Government) देश की एक-एक इंच जमीन को बचाने के लिए पूरी तरह सजग है और कोई इस पर कब्जा नहीं कर सकता. शाह ने यह भी कहा कि सरकार चीन में लद्दाख के साथ गतिरोध को सुलझाने के लिए हरसंभव सैन्य और कूटनीतिक कदम उठा रही है.

बिहार चुनाव पर भी बोले अमित शाह

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Election 2020) के संदर्भ में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विश्वास जताया कि NDA दो-तिहाई बहुमत हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव के बाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

 जब शाह से पूछा गया कि बिहार में यदि भाजपा की सीटें जदयू से अधिक आती हैं तो क्या पार्टी मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी करेगी, इस पर उन्होंने कहा, 'कोई अगर, मगर की बात नहीं है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़