नई दिल्ली.  ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीम के कप्तान आरोन फिंच ने अपनी इंडिया-ऑस्ट्रेलिया वन डे इंटरनेशनल टीम के ग्यारह खिलाड़ियों में से जहां भारत के रो-हिट-मैन शर्मा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. और तो और भारत में एक समय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी टीम के बाहर बेंच पर बैठा दिया है पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


लॉकडाउन ने बनवा दी टीम 


लॉकडाउन में आरोन फिंच ने सोचा कि बैठे बैठे क्या करें, करना है कुछ काम. ये सोच कर उन्होंने दिया जिस काम को अंजाम वो था उनका फेवरिट काम. कहने का मतलब है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान ने क्रिकेट से जुड़ा एक अनूठा काम कर डाला. फिंच ने बना डाली एक वन डे इंटरनेशनल आल टाइम ग्रेट टीम जिसमें सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के खिलाड़ी ही शामिल थे.



 


भारतीय खिलाड़ी अधिक शामिल किये 


ऑस्ट्रेलिया वन डे इंटरनेशनल टीम के कप्तान आरोन फिंच ने अपने क्रिकेट ज्ञान का पूरा परिचय देते हुए इस आल टाइम ग्रेट इंडो-ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाड़ियों का बड़ा ही मुश्किल चयन किया क्योंकि दोनों ही तरफ एक से बढ़ कर एक क्रिकेट स्टार थे. किन्तु विशेष बात ये थी  उन्होंने अपनी इस आल टाइम ग्रेट वन डे टीम में पांच ऑस्ट्रेलियन और छह भारतीय खिलाड़ी शामिल किये. 



 


सहवाग को लिया किन्तु सचिन को नहीं 


आल टाइम इंडो-ऑस्ट्रेलिया ODI इलेवन से आरोन ने भारत के सुपर स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा को बाहर रखा और भारत के दूसरे तूफानी बल्लेबाज़ यानी मुल्तान के सुलतान सहवाग को शामिल किया और वो भी ओपनर के तौर पर. उन्हें सचिन को बाहर करने का मुश्किल काम भी करना पड़ा क्योंकि वे ओपनिंग जोड़ी के रूप में सहवाग के साथ ग्रेट ऑस्ट्रेलियन ओपनर विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को खेलते हुए देखना चाहते थे. 



 


कप्तान कोहली को रखा चौथे नंबर पर 


 कप्तान फिंच ने अपनी फेवरेट इंडिया-ऑस्ट्रेलिया वनडे इलेवन टीम में वन डाउन प्लेयर के रूप में रिकी पोंटिंग को शामिल किया तो सेकंड डाउन पर रखा भारतीय कप्तान विराट कोहली को. इसके बाद इस फिंच-इलेवन में हार्दिक पांड्या, एंड्रयू साइमंड्स, ब्रेट ली, जसप्रीत बुमराह और तेज गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा जैसे स्टार खिलाड़ियों को स्थान दिया. और एक अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर भारत के सफलतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी को शामिल किया है. और अंतिम दो स्थानों के लिए गेंदबाज़ों को शामिल किया जिसमें फिंच ने स्पिनर के रूप पर ब्रैड हॉग और हरभजन सिंह दोनों के नामों का चयन किया है.


ये भी पढ़ें. क्या कोरोना खा गया दाऊद इब्राहिम को ?