नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच 2011 में क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच हुआ था. इसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी और महेंद्र सिंह धोनी मैन ऑफ द मैच घोषित किये गए थे जबकि गौतम गंभीर ने 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. गंभीर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी. इस फाइनल मैच पर श्रीलंका सरकार के पूर्व मंत्री ने टिप्पणी  की थी और कहा था कि जानबूझकर ये मैच श्रीलंका की टीम हारी थी और फाइनल पूरी तरह फिक्स था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब अपने बयान से पलट गए पूर्व मंत्री अलुथगमगे


आपको बता दें कि  2011 वर्ल्ड कप भारत को ‘बेचने’ का दावा करने वाले श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंद अलुथगमगे ने अब अपने इस दावे को संदेह करार दिया है, जिसकी वह जांच चाहते हैं. वो पूरी तरह अपनी पुरानी बातों से पलट गए हैं. श्रीलंका सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस की विशेष जांच इकाई ने बुधवार को अलुथगमगे का बयान दर्ज किया.


ये भी पढ़ें- बिहार में आकाशीय बिजली का कहर, 24 घंटे में 22 लोगों की मौत


जानिये क्या कहा अलुथगमगे


पूर्व मंत्री अलुथगमगे ने कहा कि मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि मेरे संदेह की जांच हो. मैंने पुलिस को उस शिकायत की प्रति दी है, जो मैंने तत्कालीन खेल मंत्री के रूप में आरोपों के संदर्भ में 30 अक्टूबर 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को दर्ज कराई थी. आपको बता दें कि जब 2011 में विश्वकप फाइनल हुआ था तब अलुथगमगे श्रीलंका के खेल मंत्री थे.


ये भी पढ़ें- रविशंकर प्रसाद का खुलासा, राजीव गांधी फाउंडेशन को फंडिंग करता है चीन


तत्कालीन कप्तान संगकारा ने बताया बकवास


2011 विश्वकप फाइनल मैच में श्रीलंका टीम के कप्तान कुमार संगकारा ने अलुथगमगे के आरोपों को बकवास करार देते हुए कहा कि अगर उनके पास कोई ठोस सबूत है तो उन्हें वे सामने रखने चाहिए और जांच करवानी चाहिये.