रविशंकर प्रसाद का खुलासा, राजीव गांधी फाउंडेशन को फंडिंग करता है चीन

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत के बजाय चीन के लिए तड़पती है और राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए चीन फंडिंग करता है. इन आरोपों को सुनकर कांग्रेस बौखला गयी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 25, 2020, 06:19 PM IST
    • कांग्रेस में चीन के प्रति इतना अगाध प्रेम क्यों- रविशंकर प्रसाद
    • चीन करता है राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए फंडिंग- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद का खुलासा, राजीव गांधी फाउंडेशन को फंडिंग करता है चीन

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद पर कांग्रेस की ओर से जो बयानबाजी की जा रही है उससे पूरा देश आक्रोशित है. लोग कहने को मजबूर हैं कि कांग्रेस और चीन में गहरा संबंध है. अब चीन के साथ कांग्रेस के सम्बंधों का खुलासा भी हो गया है. कांग्रेस की देश विरोधी बयानबाज़ी से सेना का मनोबल क्षीण हुआ है.

चीन करता है राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए फंडिंग- रविशंकर प्रसाद

मोदी सरकार में सबसे वरिष्ठ मंत्रियों में से एक कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन ने पैसे दिए हैं और वर्षों से चीन फंडिंग कर रहा है. इस वजह से कांग्रेस भारत की अपेक्षा चीन की भाषा बोलकर उसे कूटनीतिक मदद देती है. उन्होंने सोनिया गांधी से सवाल किया कि गांधी परिवार ये बताए कि चीन से प्रेम कैसे बढ़ गया.

ये भी पढ़ें- चीन पर हावी है हिंदुस्तान, लद्दाख में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम तेज करेगी मोदी सरकार

उन्होंने कहा कि इनके कार्यकाल में ही चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया. एक कानून है जिसके तहत कोई भी पार्टी बिना सरकार की अनुमति के विदेश से पैसा नहीं ले सकती.

ये भी पढ़ें- CBSE बोर्ड: 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द

कांग्रेस में चीन के प्रति इतना अगाध प्रेम क्यों- रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए 2005 की  की सूची है. इसमें चीन के एम्बेसी ने पैसा डोनेट किया है, ये ऐसा साफ लिखा है.उन्होंने पूछा कि ऐसा क्यों हुआ और इसकी क्या जरूरत पड़ी. रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इसमें कई उद्योगपतियों,पीएसयू का भी नाम है. क्या ये काफी नहीं था कि चीन एम्बेसी से भी रिश्वत लेनी पड़ी. सोनिया और राहुल गांधी को सामने आकर देश को जवाब देना चाहिए और स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

ट्रेंडिंग न्यूज़