नई दिल्ली.  कोरोना संकट में अब ज्यादातर इस तरह के प्रोडक्ट्स सामने आ रहे हैं जो कोरोना से बचाव की आवश्यकता की पूर्ति भी करते हों और आरामदेह भी हों. सड़कों पर तिपहिया और चौपहिया गाड़ियां कम हो गई हैं किन्तु दो-पहिया वाहनों की संख्या में अधिक कमी नहीं आई है. अब कोरोना को ध्यान में रख कर स्पेशल स्कूटर लॉन्च किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


न पेट्रोल चाहिये न लाइसेन्स 


इस स्कूटर को न लाइसेंस की जरूरत है और न ही इसे खरीदने वाले को पेट्रोल की कोई टेंशन है क्योंकि यह स्कूटर कोरोना काल में कोरोना संकट को ध्यान में रख कर विशेष तौर पर बनाया गया है. हालांकि इसकी कीमत इसके अन्य सुविधाजनक गुणों से बहुत मेल नहीं खाती. 


संक्रमण से बचायेगा स्कूटर


सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर जेमोपाई इलेक्ट्रिक कंपनी ने  अपना यह स्कूटर बाजार में उतारा है जो कि मूल रूप से मिनी स्कूटर है. इस मिनी ई-स्कूटर में सिर्फ एक सीट है और यह सड़क पर अधिक स्थान भी नहीं घेरता है.



 


महंगा नहीं है


कोरोना संकट में लांच किया गया यह स्पेशल स्कूटर महंगा नहीं है. इसकी कीमत सिर्फ पैंतालिस हजार रुपये है. इस स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी डिलिवरी अगले माह होगी


75 किलोमीटर का एवरेज है इसका


 चालक को लाइसेन्स की भी जरूरत नहीं है. इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के कारण पेट्रोल भराने का झंझट भी इसके साथ नहीं है. इसकी चार्जिंग करनी पड़ती है और एक चार्जिंग में स्कूटर 75 किलोमीटर चल सकता है. यह स्कूटर दो घंटे में 90 प्रतिशत तक चार्ज भी हो जाता है.


ये भी पढ़ें. चीन के मारे गए सैनिकों के परिवार ने मांगा सम्मान