चुनाव का ऐसा भूत हुआ सवार कि उधार में ले लिया दोस्त से उसकी पत्नी
चुनाव (Election) जीतने की चाह में आपने लोगों को बहुत कुछ करते देखा होगा लेकिन क्या कभी चुनाव जीतने के लिए किसी की पत्नी आपने उधार में ली है. शायद यह सुनकर आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन आज हम आपको ठीक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं.
देहरादून: उत्तराखंड (Uttrakhand) से एक ऐसा अजोबीगरीब मामला सामने आया है जिसने हर किसी को अचंभित कर दिया है. दरअसल एक व्यक्ति के ऊपर चुनाव का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने चुनाव जीतने के लिए अपने कथित रूप से दोस्त से उनकी पत्नी को उधार में ले लिया. जैसे ही इंसान का काम पूरा हो गया अपने वादे से मुकरते हुए उसने अपने दोस्त को धोखा दे दिया और उनकी पत्नी को वापस नहीं लौटाया. इस पूरी घटना में ना सिर्फ दोस्त ने बल्कि उस व्यक्ति की पत्नी ने भी उन्हें धोखा दे दिया.
ये भी पढ़ें-Turkey: 1000 'गर्लफ्रेंड' के साथ जिंदगी बिताता था यह मजहबी नेता, मिली 1075 साल की सजा.
बता दें कि दो साल पहले मुरादाबाद (Moradabad) के रहने वाले एक शख्स पर नेतागिरी (Leadership) का ऐसा भूत सवार हो गया कि उसने मुरादाबाद जिले में आरक्षित नगर पंचायत चेयरमैन (Nagar Panchayat) की सीट पर चुनाव लड़वाने का फैसला किया और चुनाव लड़ाने के लिए अपने दोस्त की पत्नी को उधार मांग ली. उसके दोस्त ने भी इसपर हामी भर दी और दोनों के बीच तय हुआ कि चुनाव लड़ने को लेकर कागजों में सिर्फ दिखावे के लिए विवाह होगा लेकिन चुनाव के बाद वह उसकी पत्नी को वापस लौटा देगा.
हालांकि महिला तो चुनाव जीत गई और जीत कर चेयरमैन बन गई. लेकिन इसके बाद दोस्त और पत्नी दोनों की ही नीयत बदल गई. महिला ने अपने पहले पति को छोड़ दिया और उसके दोस्त को ही पति मान लिया, इतना ही नहीं महिला ने अपने पहले पति के साथ हुए बच्चों को भी छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-दुल्हा-दुल्हन बने कुत्ता और कुतिया, गांव वाले बने बाराती.
जैसे ही शख्स को दोस्त और पत्नी से धोखा दिया उसने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. वहीं अब महिला और उनके दूसरे पति के बीच भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. महिला ने दूसरे पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है. बता दें कि महिला ने मौजूदा पति और उसके भाई के खिलाफ उनके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास और घरेलू हिंसा का आरेाप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
वहीं महिला के पहले पति ने जसपुर के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर दोस्त से पत्नी वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई. अदालत के आदेश पर दो वर्ष पूर्व कुंडा थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234