ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के रिश्तों के बीच तनाव बने कबूतर को गंवानी पड़ सकती है जान
इन दिनों एक कबूतर ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के रिश्तों के बीच तनातनी पैदा कर रहा है. जहां अमेरिका कबूतर को देशवापसी करवाना चाह रहा है तो ऑस्ट्रेलिया कबूतर पर दया न दिखाते हुए इसको मारने की तैयारी कर रहा है.
नई दिल्ली: अमेरिका से करीब 13,000 किलोमीटर की दूरी तय कर एक कबूतर ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहुंच गया. यह प्रशांत महासागर को पार कर ऑस्ट्रेलिया पहुंचा है, जैसे ही यह कबूतर मेलबर्न के केविन सेली बर्ड को अपने घर के पीछे मिला उन्होंने इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़ें- Sex Change की ओर तेजी से बढ़ रहे लोग, जानें लिंग परिवर्तन से जुड़ी सारी जानकारी
बता दें कि 29 अक्तूबर को अमेरिका (America) के ओरेगन से एक रेस के दौरान कबूतर गायब हो गया था जो 26 दिसंबर को मेलबर्न में मिला. जब कबूतर हांफता हुआ मिला, मीडिया में खबर आते ही यह तेजी से छा गई. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया (Australia) और अमेरिका की मीडिया में यह खबर छाई हुई है.
ऑस्ट्रेलिया कर रहा कबूतर को मारने की तैयारी
मीडिया में जैसे ही खबरें आई है तब से ऑस्ट्रेलिया की क्वारंटीन एंड इंस्पक्शन सर्विस ने इस कबूतर को देश के लिए खतरा बता रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने सेली को फोन कर इस कबूतर को पकड़ने का निर्देश दिए. बर्ड फ्लू के लिहाज से कबूतर को लेकर ऑस्ट्रेलिया चिंता जता रही है.
ये भी पढ़ें- Mirzapur के नाम से छिन गई शख्स की नौकरी
पीएम ने स्पष्ट किया कि कबूतर को दया नहीं दिखाई जाएगी
ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी प्रधानमंत्री माइकेल मैककॉरमैक (Michael McCormack) ने स्पष्ट किया है कि वह कबूतर के साथ किसी तरह की दया नहीं दिखाएंगे. अगर मामले में जो बाइडन (Joe Biden) भी हस्तक्षेप करेंगे तो भी इसे नहीं छोड़ा जाएगा क्योंकि यह उनके जनसुरक्षा नियम के खिलाफ है. फिलहाल कबूतर को मारे जाने पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) में रोक लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें- चुनाव का ऐसा भूत हुआ सवार कि उधार में ले लिया दोस्त से उसकी पत्नी
सबसे लंबी दूरी तय करने वाला बना कबूतर
कबूतर का नाम 'जो' बताया जा रहा है जो अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति (Joe Biden) जो बाइडन के नाम पर रखा गया है. कई रिपोट्स के साथ कबूतरपीडिया डॉट कॉम ने किसी कबूतर द्वारा सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाला कबूतर 'जो' को बताया है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234