नई दिल्ली.  तीन दिन में तीन कत्ल करने वाला यह सीरियल किलर अब गुड़गांव पुलिस की हिरासत में है. इससे पूछताछ के दौरान इन कत्लों की जो वजह सामने आई है उसने हैरान कर दिया है. इस हत्यारे का कहना है कि उसको दोस्त चिढ़ाते थे कि तुमने जीवन में कुछ नहीं किया इसलिए समाज में अपना नाम बनाने के लिए इसने तीन हत्याएं कर दीं.


सनकी लगा आरोपी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के अनुसार सीरियल किलिंग के आरोप में गिरफ्तार यह आरोपी कुछ सनकी जैसा है जिसने सिर्फ अपने दोस्तों के चिढ़ाने पर तीन तीन अपराध कर डाले. इफ्को चौक के निकट से गिरफ्तार आरोपी 22 वर्षीय मोहम्मद रजी बिहार के औरेया क्षेत्र का निवासी है. इरादतन गैरजरूरी अपराध करने वाले इस व्यक्ति को पालम विहार और सेक्टर-40 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसने सोसायटी में अपना वजूद बनाने को तीन दिनों में 3 हत्याएं कर डालीं. इस आरोपी ने जो तीनों कारण इन हत्याओं के करने की वजह बताये हैं तीनो ही समझ में नहीं आते. 


ये था वारदात का तरीका 


सोसाइटी में अपना नम कमाने के अलावा आरोपी ने शराब पीने और नकदी लूटने के इरादे को भी बताया है इन कत्लों की वजह. अपराध करने का इसका तरीका बहुत सीधा था. आरोपी पहले अपना टारगेट ढूंढता था. इसके लिए वह कमजोर शिकार की तलाश करके उसको विश्वास में लेकर उसके साथ बैठ कर शराब पीता था. और शराब के बाद उसकी चाकू से हत्या कर देता था और उसके पास जो भी नकदी तथा मोबाइल आदि अन्य सामान होता था, उसे ले कर चम्पत हो जाता था. 


गुड़गांव में ही मारे तीन लोग 


आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब उसके दोस्तों ने कहा कि तुम ज़िंदगी में कुछ नहीं कर सकते, इस बात पर उसने गुड़गांव के सेक्टर-47 में एक युवक की गार्डन काट दी और अगले दो दिनों में दो दूसरे लोगों की भी चाकू से हत्या कर दी. क्राइम ब्रांच पालम विहार और सेक्टर-40 थाने की पुलिस टीम ने इस  सीरियल किलर को इफ्को चौक के पास गिरफ्तार किया.  


.ये भी पढ़ें. India Aus T-20 Series: टीम में न होने के बावजूद भारत की जीत के हीरो कैसे बने Chahal


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234