नई दिल्ली.   डोनाल्ड ट्रम्प के डॉक्टर ने जानकारी दी है कि राष्ट्रपति ट्रंप में 24 घंटे से वायरस का कोई लक्षण नहीं है. इस प्रकार कोरोना मुक्त हो कर अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब काम पर वापस लौट आए हैं. पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने के कारण वे चार दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे. 


फिर मास्क-मुक्त हुए ट्रम्प 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रम्प को मास्क पहनना पसंद नहीं और वे अक्सर बिना मास्क के नज़र आते हैं. अब फिर वही हुआ है. कोरोना मुक्त हो कर अस्पताल से लौटने के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प ने एक वीडियो संदेश जारी कर देश और दुनिया को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी. इस वीडियो में राष्ट्रपति ट्रंप पहले की तरह बिना मास्क के दिखाई दिए.


''मुझे कोरोना का आशीर्वाद था''


कोरोना से मुक्त होने के बाद अपने प्रथम जनसंदेश में डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना हैप्पी वीडियो शेयर किया. करीब पांच मिनट के इस वीडियो में उन्होंने कहा कि - ''मुझे विश्वास है कि मुझे कोरोना संक्रमण होना मेरे लिये ईश्वर का आशीर्वाद था और यह एक छिपा हुआ आशीर्वाद था. अब मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं. मैं चाहता हूं कि अमेरिका के हर नागरिक को उसी ढंग का इलाज मिले जैसा एक राष्ट्रपति के तौर मुझे प्राप्त हुआ है.''


फिर हुए चीन पर नाराज


राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने स्वस्थ होने की जानकारी देते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और फिर अपना क्रोध भी प्रदर्शित किया. कोरोना वायरस के कारण संक्रमित हुए ट्रम्प ने इसको लेकर चीन पर हमला बोला. ''मुझे चीनी वायरस का संक्रमण हुआ है, इसमें किसी की गलती नहीं है क्योंकि ये चीन की ग़लती है और चीन को इसकी भरपाई करनी पड़ेगी. चीन ने अमेरिका के साथ जो किया है, उसे उसका भुगतान करना पडे़गा.''


डॉक्टर ने कहा- इम्यूनिटी है मजबूत


ट्रंप के डॉक्टर सीन कॉनले ने कहा कि राष्ट्रपति की इम्यूनिटी बहुत मजबूत है. राष्ट्रपति के स्वस्थ होने की जानकारी देते हुए डॉक्टर ने कहा कि उनको 24 घंटे से भी अधिक समय से कोविड का कोई लक्षण नहीं है और उनको चार दिन से अधिक समय से बुखार भी नहीं आया है.  डॉक्टर ने बताया कि राष्ट्रपति को शुक्रवार 2 अक्टूबर को अस्पताल जाने के बाद से उनको अतिरिक्त ऑक्सीजन की भी आवश्यकता नहीं हुई है जिसके बाद दो दिन पहले 6 अक्टूबर को उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई.


ये भी पढ़ें. बदहाल पाकिस्तान अपनी नौसेनिक ताकत चौगुनी करने में बर्बाद कर रहा है पैसा


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234