भारत के तीन क्रिकेट कप्तानों के कुछ रिकार्ड्स इतने मिलते-जुलते कैसे है ?

ऐसा है तो ऐसा क्यों है - इसका जवाब ये है कि ये महज एक अजब संयोग है जो भारतीय क्रिकेट इतिहास के तीन महान कप्तानों के बीच बना है और जिनके कारण ये अपनेआप में गजब का एक रिकॉर्ड बन गया है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 17, 2020, 05:07 PM IST
  • भारतीय क्रिकेट का चमत्कार
  • तीनों सफल कप्तानों के रिकॉर्ड एक जैसे
  • ये है एक अजूबा
भारत के तीन क्रिकेट कप्तानों के कुछ रिकार्ड्स इतने मिलते-जुलते कैसे है ?

नई दिल्ली.   भारत के तीन महान क्रिकेट कप्तानों के नाम हैं - विराट कोहली-महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली. ये तीनों ही विश्व क्रिकेट के नायाब सितारे हैं. लेकिन इनके कुछ रिकार्ड्स आपस में इतने मिलते-जुलते हैं कि अचरज होता है.

तीनों का उच्चतम स्कोर एक ही है 

देखने में ये सिर्फ एक संयोग लगता है कि इन तीनों कप्तानों का उच्चतम स्कोर 183 रन ही है. अगर कोई अंतर है तो उच्चतम स्कोर के मामले में सिर्फ फर्क इतना ही है कि दो कप्तान 183 पर आउट हो गए थे और एक 183 रनों पर नॉटआउट रहे.

कप्तान बनने के पूर्व सर्वश्रेष्ठ पारी 

बात करें दादा अर्थात सौरव गांगुली की या फिर महेंद्र सिंह धोनी की या फिर विराट कोहली - तीनों ही कप्तानों ने अपनी सर्वोत्तम पारी कप्तान बनने के पूर्व ही खेली है. और ये सर्वश्रेष्ठ पारियां हैं इन तीनों कप्तांन के  वन-डे करियर की.  ये तीनों महान खिलाड़ी कप्तान बनने के बाद अपने इस उच्चतम स्कोर तक दोबारा नहीं पहुंच सके.

कोहली ने खेली पाकिस्तान के खिलाफ 

आठ साल पहले कप्तान कोहली ने अपनी ये शानदार पारी खेली थी. वर्ष 2012 में बांग्लादेश में हुए  एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 183 रन बना कर कोहली ने टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. 330 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था पाकिस्तान ने ढाका के स्टेडियम में जहां जवाब में भारतीय टीम की तरफ से मैन ऑफ द मैच विराट ने 148 गेंदों में 183 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की थी.

श्रीलंका के खिलाफ बनाये थे दादा ने 

सौरव गांगुली साल 1999 में इंग्लैंड में बनाये थे 183 रन. आईसीसी विश्वकप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ 158 बॉल में 183 रन ठोंक दिए थे दादा ने जिनमें 17 चौक्के और 7 छक्के शामिल थे. करियर में  22 शतक और 72 अर्धशतक बनाने वाले सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के बीच एकदिवसीय क्रिकेट की सबसे लंबी साझेदारी का कीर्तिमान भी इसी मैच में बना था.

ये भी पढ़ें. धर्म भी बदल लिया था शादी के लिए इस अभिनेत्री ने लेकिन कुँवारी है आज भी 

लंका के खिलाफ ही बने थे धोनी के भी 

महेंद्र सिंह धोनी भी वर्ष 2005 में श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में 183 रन बनाये थे. दादा और विराट की तुलना में धोनी की पारी का फर्क ये था कि उन्होंने ये रन नॉटआउट रह कर बनाये थे. दुनिया में अब तक किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा यह बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर भी है. धोनी ने ही देश को दो विश्वकप भी जिताये हैं -2011 का विश्वकप और 2007 का टी-20 विश्वकप. 

ये भी पढ़ें. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की बीवियों की अब पता चलेगी सच्चाई

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़