नई दिल्ली. कोरोना से सारी दुनिया परेशान है, सबको वैक्सीन का इन्तजार है. ऐसे में कहीं भी ये दावा कि उनके पास है दवा, उम्मीदों के चिराग जला देता है. अब इन्डोनेशिया की सरकार का कहना है कि - यूकेलिप्टस है कोरोना का इलाज.
यूकेलिप्टस की माला है कमाल की
इंडोनेशिया से यूकेलिप्टस की तारीफ में किये जा रहे दावों के मूल में हैं यहां के कृषि मन्त्री के अनुसार अब कोरोना के इलाज के लिये भटकना नहीं पड़ेगा, इसका आसान समाधान ढूंढ लिया गया है. कृषि मन्त्री ने बताया है कि यूकेलिप्टस की माला पहनने से कोरोना का वायरस दूम दबा कर भाग जाता है.
ये है एक 'एन्टीवायरस हार'
कृषिमन्त्री स्याहरुल यासिन लिम्पो ने बताया है कि इन्डोनेशिया की एक एजेंसी ने यह विशेष किस्म का हार विकसित किया है. यूकेलिप्टस का ये हार बाजार में आने से पहले ही देश भर में लोकप्रिय हो गया है. लेकिन वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञ अभी इस इलाज से संतुष्ट नहीं हैं यद्यपि यह 'एन्टीवायरस हार' कृषि मंत्रालय की स्वास्थ्य अनुसंधान और विकास एजेंसी, बालितबंगतन ने तैयार किया है और अगस्त से इसका बड़े पैमाने उत्पादन भी शुरू किया जाने वाला है.
पंद्रह मिनट में चालीस फीसदी फायदा
यूकेलिप्टस से खत्म होता है कोरोना वायरस - यह दावा तो भारत में योगगुरू स्वामी रामदेव ने पहले ही कर दिया है. यही दावा अब इन्डोनेशिया के स्याहरुल यासिन लिम्पो ने मीडिया को बताते हुए कि या कि इस विशेष एन्टीवायरस माला को पहनने से केवल पंद्रह मिनट में चालीस फीसदी कोरोना संक्रमण ठीक हो जाता है और अगर आप इसे तीस मिनट पहन लें तो इसका फायदा भी दुगुना हो जाता है.
ये भी पढ़ें. पबजी की लत लगी तो उड़ा दिए पिताजी के साढ़े छह लाख