नीलामी में बिकी 'दुनिया की सबसे महंगी भेड़', जानिये कीमत

स्कॉटिश पशुधन नीलामी में रिकॉर्ड 3,65,000 पाउंड (₹3.5 करोड़) में बिकने के बाद 'डबल डायमंड' नाम की भेड़ दुनिया की सबसे महंगी भेड़ बन गई है. 

Written by - Zee News Desk | Last Updated : Aug 30, 2020, 12:54 AM IST
नीलामी में बिकी 'दुनिया की सबसे महंगी भेड़', जानिये कीमत

नई दिल्ली:  स्कॉटलैंड में 'डबल डायमंड' नाम की एक भेड़ को करीब 3.5 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया. माना जा रहा है कि यह दुनिया की अब तक की सबसे महंगी भेड़ है. 

टेक्सेल प्रजाति की इस भेड़ को गुरुवार को ब्रिटेन की स्कॉटिश नेशनल टेक्सेल सेल में 3 किसानों को बेचा गया. इससे पहले यह रिकार्ड अगस्त 2009 में बिकी ब्रिटेन की एक भेड़ के नाम था. इसे प्रसिद्ध ब्रीडर चार्ली बॉडेन ने नीलामी में बेचा था. 

बता दें कि नीदरलैंड में मांस की क्वालिटी के कारण टेक्सेल प्रजाति की भेड़ें बहुत लोकप्रिय हैं. इन्हें नीदरलैंड के छोटे से द्वीप टेक्सेल में पाला जाता है. ये आमतौर पर लाखों रूपये में बेची जाती हैं. ब्रिटेन में एक मेमने की औसत लागत करीब 100 पाउंड है. लेकिन टॉप क्वालिटी वाली टेक्सेल भेड़ों को प्रजनन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

‘डबल डायमंड' भेड़ की नीलामी 10,500 पाउंड से शुरू हुई. बोली लगते लगते £ 300,000 से अधिक हो गई. आखिरकार भेड़ को ऑरलडर्नबर्न से एलन ब्लैकवुड, लंकाशायर में प्रॉक्टर्स फ़ार्म के मेबॉले और डार्लिंगटन में न्यू व्यू फ़ार्म के मेसर्स टिवार्ड ने आपसी साझेदारी से खरीद लिया. 

इससे पहले एक भेड़ के लिए अब तक की सबसे बड़ी राशि £ 231,000 (या 220,000 गिनी) थी, जिसका भुगतान जिमी डगलस ने अगस्त 2009 में किया था. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़