Bollywood किस्से: अमिताभ के लिए जब फ्री में काम करने के लिए तैयार हो गई थीं रेखा

अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी किसे नहीं पता. अमिताभ और रेखा इस कदर प्यार में थे कि शादी के बाद भी अमिताभ रेखा की तरफ अपने झुकाव को रोक नहीं पाए थे. कहा तो यह भी जाता है कि अमिताभ ने जया को तलाक देने का भी मन बना लिया था.

1/15

अमिताभ बच्चन और रेखा केअफेयर्स

शादी के बाद भी अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर्स की खबरों से जया बच्चन काफी परेशान थी.

2/15

साथ काम करने को लेकर भी मना कर दिया

जया इतनी परेशान थी कि उन्होंने अमिताभ को रेखा के साथ काम करने को लेकर भी मना कर दिया था. लेकिन यह जोड़ी इतनी हिट थी कि अमिताभ और रेखा को हर कोई अपनी फिल्म में लेना चाहता था.

3/15

फिल्म से बाहर करवाया

बात इतनी बढ़ चुकी थी कि राम बलराम के लिए जब अमिताभ के अपोजिट रेखा को लिया गया तो जया बच्चन ने दखल दिया. और प्रोड्यूसर से बात कर रेखा को उस फिल्म से निकलवा दिया. और उनकी जगह जीनत अमान को फिल्म के लिए साइन किया गया.

4/15

फ्री में फिल्म

जब रेखा को यह बात पता चली तो उन्होंने प्रोड्यूसर से फिल्म में फ्री में काम करने की बात कह दी. जिसपर प्रोडयूसर भी मना नहीं कर पाएं और फिर से फिल्म में रेखा की एंट्री हो गई.

5/15

रेखा को थप्पड़

खबरों तो यहां तक आई कि जया बच्चन इस बात से इतनी परेशान हो गई कि वह फिल्म के सेट पर चली गई और अमिताभ और रेखा को साथ देख उन्होंने रेखा को थप्पड़ जड़ दिया. लेकिन इस बात को किसी भी स्टार ने स्वीकार नहीं किया.

6/15

दो अंजाने

रेखा और अमिताभ की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म के सेट से शुरू हुई. रेखा और अमिताभ की मुलाकात पहली बार फिल्म 'दो अंजाने' के सेट पर हुई थी, उस समय अमिताभ सुपरस्टार बन चुके थे और उनकी शादी जया बच्चन से हो चुकी थी.  लेकिन रेखा को कोई खास पहचान नहीं मिली थी.

7/15

गुपचुप प्रेम कहानी

शूटिंग शुरू होने के साथ साथ रेखा और अमिताभ की गुपचुप प्रेम कहानी शुरू हो गई. अमिताभ से मिलने के बाद रेखा ने अपने आप को बदलना शुरू किया क्योंकि इससे पहले रेखा को खूबसूरत अभिनेत्री के तौर पर नहीं गिना जाता था.

8/15

फिल्मों में रेखा और अमिताभ

'सुहाग', 'मुकद्दर का सिकंदर' और 'राम बलराम' जैसी कई और फिल्मों में रेखा और अमिताभ साथ नजर आएं और सभी फिल्में सफल रही.

9/15

अमिताभ अपना आपा खो बैठे

फिल्म 'गंगा की सौगंध' के समय जब एक को एक्टर ने रेखा के साथ बद्तमीजी की तो अमिताभ अपना आपा खो बैठे थे. इसी हादसे के बाद लोगों के सामने इनका प्यार खुलकर आया.

10/15

छिपकर शादी

 रेखा और अमिताभ से जुड़ी यह खबर भी सामने आ चुकी है कि दोनों ने छिपकर शादी कर ली थी.

11/15

सिंदूर और मंगलसूत्र

इन खबरों ने तब जोर पकड़ी थी जब ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में रेखा सिंदूर और मंगलसूत्र पहन कर पहुंच गई थीं. रेखा की इन तस्वीरों ने लोगों का खूब ध्यान खींचा.

12/15

रिश्ते को कबूल नहीं किया

रेखा ने कई दफा इंटरव्यू पर अपने और अमिताभ के रिश्तों पर बात की लेकिन अमिताभ ने कभी इस रिश्ते को कबूल नहीं किया.

13/15

रेखा, अमिताभ और जया बच्चन जब साथ

यश चोपड़ा  की फिल्म 'सिलसिला' में रेखा, अमिताभ और जया बच्चन जब साथ नजर आए तो इसने काफी सुर्खियां बटोरी. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि यह इनकी लव स्टोरी पर ही आधारित है.

14/15

एक साथ काम

खबरों की मानें तो अमिताभ ने ही रेखा और जया बच्चन को एक साथ काम करने को मनाया था.

15/15

अकेले जीवन

रेखा का प्यार अमिताभ के लिए इस कदर था कि वह आज भी अकेले जीवन बिता रही हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link