Skincare Tips: खूबसूरत और 20 साल जवां वाली त्वचा पाने के लिए करें जायफल का इस्तेमाल
Skincare Tips: जायफल का आयुर्वेद में काफी महत्व है. इसमें एंटी एजिंग गुण भी मौजूद होते हैं. जायफल से बने लेप के इस्तेमाल से आप एजिंग की निशानियों को भी कम कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से चेहरे पर होने वाली कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि चेहरे पर जायफल के इस्तेमाल से मिलने वाले लाभों के बारे में.
चेहरे पर जायफल लगाने से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है. इसके इस्तेमाल से चेहरे के दाग धब्बों और झुर्रियों से भी निजात पाया जा सकता है. जायफल के इस्तेमाल से मुंहासों को भी दूर किया जा सकता है. जायफल में सूक्ष्म बैक्टीरिया को मारने के गुण मौजूद होते हैं जिस वजह से मुंहासों को कम करने में मदद मिलती है.
जायफल के लेप के नियमित इस्तमाल से चेहरे की रंगत भी साफ होती है. इसकी वजह से आपकी वजह से आपकी त्वचा से डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाते हैं जिससे आपके चेहरे की रंगत धीरे धीरे निखारने लगती है. इससे आपकी त्वचा नेचुरली ग्लो भी करती है.
जायफल का लेप ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसका तासीर गर्म होता है जिस वजह से ये ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल बाहर निकल जाता है.
जायफल के इस्तेमाल से आप अपनी बढ़ती उम्र की निशानियों को भी कम कर सकते हैं. इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियां भी कम होने लगती है. आप एंटी एजिंग के लिए जायफल का दही के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप जायफल के पाउडर को दही में मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
खुजली और इचिंग से परेशान लोगों के लिए जायफल काफी फायदेमंद माना जाता है. खुजली और रैशेज की समस्या से ग्रसित लोग जायफल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. जायफल का तेल एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है जिस वजह से रैशेज और खुजली में राहत मिलती है.