Birthday Special: 32 साल की हुईं अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहतरीन अदाकाराओं में शामिल अनुष्का शर्मा अपना 32वां बर्थडे मना रही हैं. लॉकडाउन के बीच अनुष्का अपना बर्थडे पूरे परिवार के साथ ही मनाएंगी.

1/10

अयोध्या की रहने वाली हैं अनुष्का

अनुष्का शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 1 मई, 1988 में हुआ. लेकिन अनुष्का के पापार अजय कुमार शर्मा एक आर्मी ऑफिसर थे जिसकी वजह से उनकी पॉस्टिंग के चलते अनुष्का की स्कूलिंग और कॉलेज बैंगलुरू से हुई.वअनुष्का के पापा और भाई दोनों ही आर्मी में हैं. भाई कर्नेश शर्मा मर्चेंट नेवी में है वहीं मां आशिमा शर्मा गृहणी हैं.

 

2/10

मॉडल बनने के लिए आईं मुंबई

अनुष्का को एक मॉडल बनना था जिसके लिए वह बैंगलुरू से मुंबई आईं. अनुष्का अपने मॉडलिंग के दिनों से ही जोहेब नाम के लड़के को डेट कर रही थीं, दोनों मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाह रहे थे लेकिन बाद में अनुष्का के ब्वॉयफ्रेंड जोहेब मुंबई छोड़कर वापस अपने घर चले गए.

3/10

लक्मे फैशन वीकेंड

पर अनुष्का ने अपने सपने को नहीं छोड़ा और उनको पहली बार बड़ा मौका लक्मे फैशन वीकेंड में एक मॉडल के रूप में मिला.

4/10

कई ब्रांड के एड मिले

इसके बाद अनुष्का को कई ब्रांड के एड मिले जिसके बाद अनुष्का को लगा कि उनको अभिनय के लिए भी कोशिश करनी चाहिए.

5/10

यशराज फिल्म के लिए ऑडिशन

अनुष्का ने यशराज फिल्म के लिए ऑडिशन दिया. बता दें कि उस समय आदित्य चोपड़ा को अनुष्का एक खूबसूरत अभिनेत्री नहीं लगी.

6/10

बॉलीवुड में डेब्यू

2008 में फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अनुष्का ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार शाहरुख खान थे और फिल्म सुपरहिट रहीं.

7/10

तीन फिल्मों का कांट्रेक्ट

अनुष्का ने यशराज फिल्म के साथ तीन फिल्मों का कांट्रेक्ट साइन किया था. जिसके तहत उनकी अगली दो फिल्म बदमाश कंपनी और बैंड, बाजा और बारात रिलीज हुई.

8/10

रणवीर सिंह को डेट किया

जोहेब के बाद अनुष्का ने एक्टर रणवीर सिंह को डेट किया लेकिन किसी वजह से यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया.

9/10

आगामी फिल्में

अनुष्का की आगामी फिल्में पानी और कनेडा है.

10/10

शूट पर पहली बार मिलें विराट और अनुष्का

उसके बाद अनुष्का के जीवन में विराट कोहली आएं. दोनों ने कई सालों तक डेट किया और फिर 11 दिसंबर 2017 में शादी के बंधन में बंधे. अनुष्का और विराट एक शैंपू के एड की शूटिंग के दौरान मिले थे जहां विराट अनुष्का की तरफ आकर्षित हुए और फिर दोनों में नजदिकियां बढ़ी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link