2019 में इन सितारों ने बॉलीवुड में रखा कदम

पूरे साल 2019 में बॉलीवुड में कई नए चेहरे शामिल हुए जिनमें से कुछ ऐसे हैं जिनके लिए फिल्मों में काम करना महज एक सपना था. 2019 में डेब्यू करने वाले ऐसे स्टार जिनमें से कुछ ने अपनी मेहनत से फिल्मों में एंट्री की तो किसी ने अपनी किस्मत के चलते फिल्मों में काम करने का मौका पाया.

1/10

फिल्म 'गली ब्वॉय' से एम सी शेर के रूप में डेब्यू करने वाले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने पहली ही फिल्म से सबके दिलों को जीत लिया. और यही वजह है कि सिद्धांत को दो बड़े बैनर वाली फिल्मों ने मुख्य अभिनेता के तौर पर फिल्मों के लिए साइन किया है. पहली फिल्म यश राज बैनर की बंटी और बबली की रीमेक है और दूसरी फिल्म में वे दीपिका पादुकोण के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

2/10

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से चंकी पांडे की लाडली बेटी अनन्या पांडे ने फिल्मों में 2019 में कदम रखा. अनन्या के खूबसूरती के लाखों दिवाने हैं और हाल ही में अनन्या की दूसरी फिल्म भी बॉक्सऑफिस पर पहली फिल्म की तरह सफल रहीं.

3/10

हाल ही में फिल्म 'मरजावां' में नजर आ चुकी तारा सुतारिया ने 2019 में ही 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवु़ड में डेब्यू किया. फिल्म में तारा के साथ अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉप मुख्य भूमिका में थे.

4/10

कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन ने फिल्मों से पहले अलबम सांग के साथ 2019 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा. इस वीडियो में नुपूर के साथ खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार थे जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. और खबरों की मानें तो 2020 में नूपुर सनन बॉलीवुड डेब्यू करती नजर आएंगी. अपनी बहन की तरह ही उन्हें साजिद नाडियाडवाला द्वारा लॉन्च किया जाएगा.

5/10

सनी देओल के लाडले बेटे करण देओल ने फिल्म पल-पल दिल के पास से 2019 में बॉलीवुड में कदम रखा. यह फिल्म सनी देओल ने ही लॉन्च किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखाया.

6/10

एकता कपूर टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अब बड़े पर्दे पर अपनी जगह बना ली है. इसी साल 2019 में अंकिता ने फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है जिसमें कंगना रनौत मुख्य भूमिका में थी. लोखंडे पीरियड ड्रामा में झांसी की रानी के एक भयंकर सैनिक और सलाहकार झलकारीबाई की भूमिका में नजर आईं.

7/10

सलमान खान की प्रोडक्शन फिल्म 'नोटबुक' से मोहनीश बहल की बेटी और महान बॉलीवुड अभिनेत्री नूतन की पोती प्रनूतन बहल ने डेब्यू किया. फिल्म भले बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाइ पर प्रनूतन की एक्टिंग की समीक्षकों ने सराहना की.

 

8/10

सलमान खान की फिल्म 'दबंग-3' में सलमान के साथ रोमांस करते देखी गई सई मांजरेकर ने इसी मूवी से अभिनय की दुनिया में कदम रखा है. सई सलमान खान के क्लोज फ्रेंड महेश मांजरेकर की बेटी हैं.

 

9/10

फिल्म 'पल-पल दिल के पास' से करण देओल के साथ फिल्म की अदाकारा साहिर बाम्बा ने भी फिल्मों में डेब्यू किया.

10/10

टीवी के प्रसिद्ध अभिनेता मोहित रैना जिन्होंने भगवान शिव के रूप में एक हिट टीवी श्रृंखला में अभिनय किया. उन्होंने फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. फिल्म में मोहित के साथ विक्की कौशल और यामी गौतम भी थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link