Atishi Net Worth: दिल्ली की नई सीएम आतिशी और केजरीवाल की संपत्ति में अंतर कितना है? देखें- कौन ज्यादा मालदार

Atishi-Kejriwal Net Worth: आतिशी ने 1.41 करोड़ रुपये मूल्य की अपनी वित्तीय संपत्ति का खुलासा किया है. वहीं, उन्होंने किसी प्रकार की कोई देनदारी की जानकारी नहीं है.

नितिन अरोड़ा Tue, 17 Sep 2024-5:43 pm,
1/7

आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर अरविंद केजरीवाल की जगह लेंगी. केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा दे रहे हैं. वहीं, मंगलवार सुबह ही आप विधायक दल की बैठक के दौरान आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा गया था. आतिशी सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने वाली हैं.

2/7

आतिशी की कुल संपत्ति कितनी है? अपने नवीनतम हलफनामे के अनुसार, आतिशी ने 1.41 करोड़ रुपये की अपनी वित्तीय संपत्ति का खुलासा किया है, जिसमें कोई देनदारी दर्ज नहीं है. उनकी संपत्ति का सकल मूल्य 1,20,12,824 रुपये है, जबकि गणना की गई कुल संपत्ति 1,25,12,823 रुपये है. नीचे उनकी घोषित संपत्तियों का विस्तृत जानकारी है.

3/7

-नकद: 50,000 रुपये (स्वयं) और 15,000 रुपये (पति/पत्नी), कुल मिलाकर 65,000 रुपये. -बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में जमा: 1,00,87,323 रुपये. -NSS, डाक बचत, आदि: 18,60,500 रुपये. -LIC या अन्य बीमा पॉलिसियां: 5,00,000 रुपये.

4/7

केजरीवाल की कुल संपत्ति? माय नेता डॉट कॉम पर मौजूद एफिडेविट के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने अपनी कुल नेटवर्थ 2020 में 3.44 करोड़ रुपये बता रखी है. केजरीवाल के खाते में 30000 रुपये कैश है. साथ ही 1.22 करोड़ रुपये से ज्यादा उन्होंने डिपॉजिट कर रखे हैं. इनमें ज्यादातर पैसा FDs में था.

5/7

केजरीवाल ने अपने बच्चों व पत्नी के 22000 रुपये कैश बताया और SBI, ICICI समेत अन्य बैंक्स में करीब 33.29 लाख रुपये होने की जानकारी दी. केजरीवाल की पत्नी के नाम पर एक PPF अकाउंट भी है, जिसमें 13.44 लाख रुपये के आस-पास जमा राशि है.

6/7

एक तरफ जहां आतिशी ने शेयरों में पैसा नहीं लगाया है. वहीं, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के SBI Mutual Fund में 15 लाख रुपये का निवेश है. बता दें कि आतिशी के पास 5 लाख रुपये की LIC पॉलिसी है, जबकि केजरीवाल के पास कोई पॉलिसी नहीं है.

7/7

कार, जमीन किसके पास क्या? केजरीवाल व आतिशी दोनों के नाम पर कोई कार या सोना-चांदी नहीं है. सुनीता केजरीवाल के नाम एक मारुति बलेनो कार और 320 ग्राम सोना है. केजरीवाल की अचल संपत्ति में दो नॉन-एग्रीकल्चर लैंड हैं, जिसकी एक की कीमत 1.40 लाख रुपये है और दूसरी की 37 लाख रुपये कीमत है. वहीं, सुनीता के नाम गुरुग्राम में एक करोड़ की वैल्यू वाला घर है. इसके उलट आतिशी के पास कोई घर या जमीन नहीं है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link