Disha का नया स्टाइल स्टेटमेंट बना floral ड्रेस, हॉट लुक से मचाया तहलका
दिशा पटानी (Disha Patani) अपने फिल्मों से लेकर स्टाइल के लिए जानी जाती है. दिशा इन दिनों लगातार floral प्रिंट ड्रेस में नजर आ रही है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
1/5
floral प्रिंट ड्रेस
दिशा पटानी (Disha Patani) अपने फिल्मों से लेकर स्टाइल के लिए जानी जाती है. दिशा इन दिनों लगातार floral प्रिंट ड्रेस में नजर आ रही है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
2/5
मोस्ट डिजायरेबल वुमन-50
दिशा पटानी ने काफी कम समय में एक बड़ा नाम हासिल कर लिया है. दिशा ने 2019 की मोस्ट डिजायरेबल वुमन-50 में पहला स्थान प्राप्त किया है.
3/5
सारी एक्ट्रेस को छोड़ा पीछा
दिशा के बाद मॉडल सुमन राव, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, वर्तिका सिंह, कियारा आडवाणी, श्रद्धा कपूर, यामी गौतम, अदिती राव हैदरी, जैकलीन फर्नांडिस, शिवानी जाधव, आलिया भट्ट, तारा सुतारिया, गायित्री भारद्वज, कृति सेनन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.
4/5
यूथ आइकॉन
दिशा को यूथ आइकॉन के तौर पर देखा जाता है.
5/5
40.2 मिलियन फॉलोवर्स
दिशा के instagram पर कुल 40.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं.