दिव्या भारती की `हमशक्ल`: PHOTOS देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Bollywood की अभिनेत्री दिव्या भारती जैसा ना कभी कोई और ना ही शायद कभी बन पाएगा. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर एक पल के लिए हर कोई कन्फ्यूज हो जा रहा है कि क्या ये दिव्या भारती की `हमशक्ल` है?

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Wed, 21 Jul 2021-2:06 pm,
1/6

दिव्या भारती जैसी दिखने वाली लड़की

बॉलीवुड की अदाकारा दिव्या भारती को भला कौन नहीं जानता होगा. 5 अप्रैल, 1993 को उनकी मौत 5वीं मंजिल से गिरकर हो गई थी. एक्टिंग और अदाओं के मामले में दिव्या का कोई जवाब नहीं था. इन दिनों दिव्या जैसी दिखने वाली एक लड़की की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उसकी तस्वीरें झटके से देखकर बहुत से लोग कन्फ्यूज हो जा रहे हैं कि क्या ये दिव्या भारती की हमशक्ल है?

2/6

सोशल मीडिाया पर वायरल हुईं तस्वीरें

दिव्या भारती की तरह दिखने वाली इस लड़की का Video भी खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और नटखट अंदाज वाले वीडियों जमकर शेयर किए जा रहे हैं. दिव्या भारती की फैन पेजेस पर इसे पोस्ट और शेयर भी किया रहा है. कमेंट में लोग ये भी कह रहे हैं कि वो दिव्या की तरह दिखती हैं.

3/6

दार्जिलिंग की रहने वाली है दिव्या की हमशक्ल

दिव्या भारती की 'हमशक्ल' कहकर वायरल की जाने वाली इस लड़की का नाम मंजू थापा है, जिसकी उम्र महज 18 वर्ष बताई जा रही है. उसका जन्म 2003 में हुआ था. जानकारी के अनुसार ये मंजू पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की रहने वाली है.

4/6

तो क्या दिव्या ने लिया दूसरा जन्म?

वैसे कहने और सुनने में तो बड़ा अजीब लगेगा, लेकिन इसे इत्तेफाक कहें या उपर वाले की साजिश.. दिव्या भारती का जन्म दिवस 25 फरवरी को है, और मंजू थापा का जन्म भी 25 फरवरी 2003 को कोलकाता में हुआ था. कितनी अजीब बात है न, मंजू का सपना भी दिव्या की तरह बॉलीवुड की दुनिया में अपना करियर बनाना है. उन्होंने 15 साल की उम्र में ही 'प्लानेट मिस इंडिया वर्ल्ड 2018' 'मिस टीम रिपब्लिक ऑफ इंडिया 2018' और 'मिस ग्लोरी ऑफ नोटिस 2018' का खिताब जीता था.

5/6

9 साल की उम्र में ही पिता का हुआ निधन

फिलहाल मंजू थापा एक स्टूडेंट हैं, उनका इंटरेस्ट एक्टिंग और मॉडलिंग में है. फैमिली में सिर्फ उनकी मां है. कहा जा रहा है कि मंजू थापा को साउथ इंडियन, बॉलीवुड और नेपाल इंडस्ट्री जैसी तमाम फिल्मों में ऑफर मिला रहा है. जंब मंजू 9 साल की थीं, तो उनके पिता बल बहादुर थापा का निधन हो गया था. तभी से उनकी मां ने ही ख्याल रखा और योद्धा की तरह उसको जिंदगी में आगे बढ़ना सिखाया.

6/6

28 साल बाद फिल्मों में दिखेगी झलक?

बॉलीवुड की दुनिया में दिव्या भारती जैसा करियर किसी भी अभिनेत्री का नहीं रहा है. करियर के पहले साल में ही उन्होंने 12 फिल्में कीं, जो जबरदस्त हिट हुई. आज भी उनकी फिल्मों का गाना 'सात समंदर पार' और 'ऐसी दीवानगी' को हर कोई याद करते है, महज 19 साल की कम उम्र में ही उनकी रहस्यमयी मौत हो गई. अब दिव्या से तुलना करने वालों के जेहन में ये सवाल उठ रहा होगा कि क्या 28 साल बाद फिल्मी पर्दे पर फिर से वैसी चुलबुली अदाकारा की झलक देखने को मिलेगी?

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link