फिर कंट्रोवर्सी में आईं मिस्र की मॉडल Salma El shimy
मिस्त्र की बोल्ड मॉडल Salma El shimy को गिरफ्तार करने की खबर.सोशल मीडिया पर चल रही है. खबरों की मानें तो मिस्र फैशन मॉडलको पुरातत्व जोन में निजी शूट करवाने की वजह से फोटोग्राफर और मॉडल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुरातत्व जोन में निजी शूट
मिस्त्र की बोल्ड मॉडल Salma El shimy को गिरफ्तार करने की खबर.सोशल मीडिया पर चल रही है. खबरों की मानें तो मिस्र फैशन मॉडलको पुरातत्व जोन में निजी शूट करवाने की वजह से फोटोग्राफर और मॉडल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सोशल साइट पर शेयर की
Salma El shimy की इन फोटोज को कुछ दिनोंं पहले ही मॉडल ने अपने सोशल साइट पर शेयर की थी.
प्राचीन ड्रेस पहनने को लेकर गिरफ्तार
Salma El shimy ने यह शूट मिस्र की राजधानी काहिरा से करीब 20 मील दूर पिरामिड के पास करवाया.
मिस्र के प्राचीन ड्रेस में
Salma El shimy इस शूट में मिस्र के प्राचीन ड्रेस में थी.
पिरामिड करीब 4700 साल पुराना
मिस्र का पिरामिड करीब 4700 साल पुराना है. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार मॉडल को प्राचीन ड्रेस पहनने को लेकर गिरफ्तार किया गया है.
फोटोग्राफर को गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस ने मॉडल की तस्वीरें खींचने वाले फोटोग्राफर को गिरफ्तार कर लिया है
बिना इजाजत फोटोग्राफर कैमरा लेकर पिरामिड के पास
लेकिन फिलहाल पुलिस इस जांच में जुटी है कि आखिर कैसे बिना इजाजत फोटोग्राफर कैमरा लेकर पिरामिड के पास चला गया और तस्वीरें भी शूट कर लीं.
किसी अधिकारी की नजर
साथ ही जब फोटोग्राफर तस्वीरें शूट कर रहा था तो वहां किसी अधिकारी की नजर उस पड़ कैसे नहीं पड़ी.
अकसर खबरों में
सलमा अपनी फोटोज की वजह से भी अकसर खबरों में बनी रहती हैं.
बोल्ड शूट
ज्यादातर बोल्ड शूट के लिए जानी जाती हैं सलमा.
सोशल मीडिया अकाउंट भी बैन
सलमा का इससे पहले सोशल मीडिया अकाउंट भी बैन किया जा चुका है.