सोशल मीडिया पर लड़कियों जैसे नजर आते हैं ये लड़के, ग्लैमर में एक्ट्रेसेस को भी देते हैं मात

सोशल मीडिया पर अक्सर हमारी आंखें धोखा खा जाती हैं. कहते हैं ना कि हर चमकती हुई चीज सोना नहीं होती. जी हां सोशल मीडिया पर भी हर दिखने वाली लड़की असल में लड़की नहीं होती वो कोई लड़का भई हो सकती है. आइए आपको लड़कियों के रूप में फएमस इन लड़कों से मिलाते हैं.

1/4

मोंटी रॉय के हुस्न के दीवाने

23 साल के मोंटी रॉय को सभी उस लड़के के रूप में जानते हैं जो सोशल मीडिया पर लड़की के रूप में ट्रांसफॉर्म हो जाता है. बता दें कि 23 साल के मोंटी रॉय का जन्म कोलकाता में हुआ. वो सोशल मीडिया पर लड़की के रूप में इतना फेमस हुआ कि उसने अपना जेंडर चेंज करवाने के लिए हाल ही में सर्जरी करवा ली. अब लड़की के रूप में असल जिंदी में भी जी रही हैं.

2/4

संजीब दास छुड़ाए पसीना

संजीब दास जब लड़की के रूप में सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो डालते हैं तो लड़के खुद धोखा खा जाते हैं. वो देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं. कई बार धोखे में आकर उन्हें लड़के प्रपोज भी कर बैठते हैं. खैर इनके हुस्न की तलवार से बच पाना नामुमकिन है. इनकी हर वीडियो में ये बोल्ड से बोल्ड अवतार में नजर आते हैं. ऐसे में इनसे नजर हटा पाना मुश्किल है.

3/4

चोटका मोंडल की असल पहचान

चोटका मोंडल के नाम से सोशल मीडिया पर फेमस इस इंफ्लुएंटर का असली नाम राकेश है. लोग अक्सर सोशल मीडिया पर राकेश को चोटका मोंडल के रूप में देख हैरान रह जाते हैं. वो अपनी खूबसूरती से सुंदर से सुंदर लड़कियों को मात देते हैं. उनका पार्वती और शिव अवतार सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ट्रांसफोर्मेशन में से एक है.

4/4

खुद पर कॉन्फिडेंस रखते हैं सैंडी साहा

सैंडी साहा को Roadies की वजह से काफी पॉपुलैरिटी मिली. सैंडी ने कई बंगाली शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है. सैंडी कोलकाता के रहने वाले हैं और उन्हें लड़कियों की तरह सजना-धजना बेहद पसंद है. वो अक्सर अपनी कॉमेडी वीडियोज की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. भले ही वो शो ना जीत पाए हों लेकिन आज भी उनके लुक्स की चर्चा सोशल मीडिया पर होती रहती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link