Virat Kohli: वर्ल्ड कप फाइनल से पहले देखें रन मशीन विराट कोहली की उनकी सपोर्ट सिस्टम के संग खूबसूरत तस्वीरें

भारतीय क्रिकेट की शान विराट कोहली इस समय ड्रीम फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने मौजूद वर्ल्ड कप में 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. कोहली को कई बार शतक के बाद अपनी लाइफ पार्टनर यानी पत्नी अनुष्का शर्मा की तरफ अभिवादन करते देखा गया है. कोहली अपनी पत्नी को अपनी सफलताओं और व्यक्तित्व में आए बदलावों का श्रेय देते हैं. अनुष्का भी कोहली को हर जगह और उनके जीवन के हर उतार-चढ़ाव में सपोर्ट करती नजर आती हैं.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Sat, 18 Nov 2023-2:43 pm,
1/5

विराट कभी भी मैच के दौरान या मैच के बाद अनुष्का पर अपना प्यार बरसाने से पीछे नहीं हटते हैं. उन्हें अक्सर बीच मैच में या मैच के बाद अनुष्का से इशारों-इशारों में बातचीत करते देखा गया है. हाल ही उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें विराट ड्रेसिंग रूम से अनुष्का को ढूंढते नजर आ रहे थे.

2/5

विराट और अनुष्का के बीच का खूबसूरत बॉन्ड लोगों को साफ नजर आता है. अनुष्का चाहे कहीं भी जो वो विराट को सपोर्ट करना कभी भी नहीं भूलती हैं. अनुष्का को कई बार स्टेडियम में भी विराट का सपोर्ट करते देखा गया है. दोनों एक-दूसरे के लिए बेहद सपोर्टिव और केयरिंग हैं.

3/5

विराट ने अक्सर यह बात कही है कि उनमें अब तक जो कुछ भी बदलाव हुए हैं वो उनकी लेडी लक यानी अनुष्का शर्मा की वजह से ही है. विराट अक्सर अपने अग्रेसिव नेचर को लेकर चर्चा में रहते थे लेकिन जबसे अनुष्का उनके जीवन में आई है, विराट का स्वभाव भी पहले की तुलना में शांत हो गया है.

4/5

सोशल मीडिया पर भी विराट अनुष्का दोनों ही काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ काफी खूबसूरत और क्यूट फोटोज शेयर करते देखा जाता है. दोनों हमेशा अपने व्यस्त लाइफस्टाइल से समय निकाल कर एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हैं और साथ ही छुट्टियां मनाने भी जाते हैं. 

5/5

दोनों ही फिटनेस को लेकर भी काफी फोकस और एक्टिव रहते हैं. दोनों को कई बार एक साथ वर्कआउट करते हुए भी देखा गया है. फैंस को इन दोनों की जोड़ी बेहद पसंद हैं. दोनों ही काफी स्टाइलिश और स्मार्ट हैं और एक साथ दोनों बेहद ही खूबसूरत लगते हैं. विराट किसी भी पार्टी या फंक्शन में अनुष्का को अपने साथ लाना नहीं भूलते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link