डर के साये में जी रही हैं जैस्मिन भसीन, उस हादसे की यादों ने नहीं छोड़ा पीछा
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को इंडस्ट्री में उनकी क्यूटनेस के लिए जाना जाता है. वह अपने किरदार को बेहद खूबसूरती से दर्शकों केसामने पेश करने में माहिर हैं. आज उनके चाहने वाले देश के हर कोने में मौजूद हैं.
Jasmin born
28 जून 1990 को राजस्थान के कोटा में रहने वाले सिख परिवार में नन्हीं सी परी ने जन्म लिया. जिसका नाम जैस्मिन रखा गया. जो अपनी प्यारी सी मुस्कान से हर किसी का दिल जीत लेती. पापा की ये लाडली बचपन से ही बहुत चुलबुली रही. कहते हैं कि जैस्मिन का मन पढ़ाई-लिखाई में कभी लगा ही नहीं, उन्हें तो बस खेलना और मस्ती करना ही पसंद था.
Jasmin Accident
जैस्मिन की शरारतें कई बार खुद उन पर भी भारी पड़ जाती हैं. ऐसे में वह एक गंभीर हादसे का भी शिकार हो गई थीं. दरअसल, बचपन में साइकिल चलाते हुए एक बार जैस्मिन का बहुत बुरा एक्सीडेंट हो गया था. इस वजह उन्हें खून की उल्टियां तक होने लगीं. सिर्फ इतना ही नहीं, इस कारण वह 2 दिन तक कोमा में भी रहीं. हालांकि, कुछ वक्त के बाद एक्ट्रेस धीरे-धीरे ठीक होने लगीं.
Jasmin Phobia
बचपन के उस हादसे ने जैस्मिन के दिमाग पर इतनी गहरी छाप छोड़ी की उसे वो आज भी भूल नहीं पाई हैं. इसका असर ऐसा है कि जैस्मिन ड्राइविंग फोबिया का शिकार हो गईं. इसका मतलब ये है कि वह आज भी खुद ड्राइव करने से बेहद घबरा जाती हैं. जैस्मिन से जुड़ी ये बात अक्सर उनके चाहने वालों को हैरान कर जाती है.
Jasmin First Job
जैस्मिन भसीन बेशक बहुत शरारती रहीं हो, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और हॉस्पिटैलिटी की डिग्री हासिल. किस्मत के खेल से अनजान जैस्मिन ने एक होटल में काम भी करना शुरू कर दिया. खबरों की माने तो यहां वह मात्र 5,000 रुपये सैलरी में काम करती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैस्मिन उस समय ताज होटल में काम कर रही थीं जब उन्हें पहली बार मॉडलिंग का ऑफर मिला. पहली बार उन्होंने प्रिंट के लिए मॉडलिंग की. इसके बाद उन्हें लगातार ऑफर मिलते गए.
Acting Career
जैस्मिन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2011 में तमिल 'वाना' से की थी. इसके बाद वह 'वीटा', 'करोड़पति' और 'लेडिज एंड जेंटलमैन' जैसी साउथ की फिल्मों में नजर आईं. दक्षिण भारतीय सिनेमा से आने के बाद जैस्मिन ने फिल्मों में काम पाने की कोशिश करने की बजाय सीधे हिन्दी टीवी सीरियल की ओर रुख कर लिया है. उन्हें 2015 में टीवी सीरियल 'टशन-ए-इश्क' में देखा गया. इसके बाद ही उनके करियर को उड़ान मिलती गई और आज वह इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुकी हैं.